सीजेआई भूषण गवई (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर एक सरफिरे व्यक्ति द्वारा किए गए हमले के विरोध में शहर में मौन जुलूस निकाला गया।
दिन की तपती धूप में क्रांति चौक से शुरू हुआ यह जुलूस पैठण गेट, गुलमंडी, सिटी चौक होते हुए विभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचा। ‘हम भारत के लोग हैं’ इस पहल के तहत निकाले गए इस जुलूस में क्रांतिकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
आरोप लगाया गया कि केंद्र और राज्य सरकारें संविधान की कितनी भी दुहाई दें, ऐसे हमलावर, मानसिक रूप से बीमार सिरफिरों को इन शासकों का समर्थन मिलता है। मौन जुलूस के माध्यम से विरोध दर्ज कराना जरूरी था, लेकिन ऐसी बदमाश प्रवृत्तियों को खत्म करने के लिए रणनीति बनानी होगी, यह सभी परिवर्तनकामी लोगों को एकजुट करके ही संभव होगा।
इसके लिए निकट भविष्य में शहर में एक सम्मेलन आयोजित किया जाना चाहिए, यह बात महाराष्ट्र राज्य हमाल मापाड़ी निगम के महासचिव और जय किसान आंदोलन, स्वराज अभियान के साथी सुभाष लोमटे ने कही।
ये भी पढ़ें :- Pune में 5 मुख्य स्थानों पर चलाया ट्रैफिक विशेष अभियान, 24,900 रुपए वसूले गए
इस अवसर पर विभागीय आयुक्त जीतेन्द्र पापलकर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में रमेश खंडागले, सुभाष महेर, अनंत भवरे, शेख पाशु, प्रकाश दाने आदि शामिल थे। इस मौन मार्च में प्रो भारत शिरसाट, एड के ई हरिदास, साथी अन्ना खंदारे, प्रो राम बाहेती, प्रकाश शिरसाट, उमेश बागडे, डॉ ऋषिकेश कांबले, डॉ मच्छिंद्र गोरडे, डॉ उमाकांत राठौड़, जया गजभिये, मधुकर खिल्लारे, प्रो एच एम देसरडा, एड वैशाली डोलस आदि ने हिस्सा लिया।