प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Municipal Election Corporators: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका चुनाव में निर्वाचित 115 नवनिर्वाचित पार्षदों का इस बार प्रशासन की ओर से अलग और अर्थपूर्ण तरीके से स्वागत किया गया है। महानगरपालिका आयुक्त ने प्रत्येक पार्षद को व्यक्तिगत रूप से शुभकामना पत्र भेजते हुए शहर विकास के लिए प्रशासन और लोकप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय का संदेश दिया है।
अपने पत्र में आयुक्त श्रीकांत ने उल्लेख किया है कि लोकप्रतिनिधि और प्रशासन, शहर विकास के दो अहम स्तंभ हैं और आपसी सहयोग से ही विकास कार्यों को गति दी जा सकती है। नागरिक सेवाओं को अधिक सक्षम बनाना, सेवाओं को निर्धारित समय में पूरा करना और प्रशासन को अधिक जनोन्मुखी बनाने में पार्षदों की सक्रिय भूमिका महत्त्वपूर्ण होगी, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया है।
आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि शहरवासियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना सभी का साझा उद्देश्य है। आम नागरिकों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मिलजुलकर काम करने की अवश्यकता है, पारदर्शी प्रशासन, सुनियोजित और सर्वांगीण विकास योजनाओं को लागू करते समय पार्षदों के सुझाव, संकल्पनाएं और सहभागिता बेहद उपयोगी साबित होगी, पत्र में यह संदेश भी दिया गया है कि भविष्य का शहर हम सभी की ओर आशा से देख रहा है।
इस जिम्मेदारी को समझकर कार्य किया गया तो छत्रपति संभाजीनगर एक आदर्श और गौरवशाली शहर के रूप में पहचाना जाएगा उल्लेखनीय है कि वर्ष 1988 से अब तक महानगरपालिका की सात आम चुनाव प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है, लेकिन इस अवधि में किसी भी आयुक्त द्वारा नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का इस तरह पत्र के माध्यम से स्वागत नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर मनपा में महापौर चयन तेज, 31 जनवरी की डेडलाइन से बढ़ी हलचल; प्रशासन हुआ सक्रिय
ऐसे में आयुक्त्त जी. श्रीकांत की इस पहल को विशेष महत्व दिया जा रहा है और शहर में इसे प्रशासन तथा लोकप्रतिनिधियों के संबंधों को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।