छत्रपति संभाजीनगर महापालिका (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव अब जल्द होना तय है। न्यायालय ने राज्य सरकार को जनवरी के अंत तक चुनाव कराने का आदेश दिया है और इसी संदर्भ में छत्रपत्ति संभाजीनगर महानगर पालिका प्रशासन ने विकास कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया है।
सोमवार, 6 अक्टूबर को प्रशासक जी श्रीकांत ने विभाग प्रमुखों के साथ की एक बैठक में 26 जनवरी तक सभी निविदा प्रक्रियाओं और कार्यदिशों को पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए, छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका के चुनाव प्रैल 2020 से नहीं हुए हैं।
पुरानी बॉडी का कार्यकाल समाप्त होकर पांच साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, और चुनाव न होने के कारण, वर्तमान में प्रशासक ही कार्यभार संभाल रहे हैं। इस बीच, राज्य भर में स्थानीय निकाय चुनाव विभिन्न कारणों से विलंबित हुए है। हालांकि, अब सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सभी बाधाओं को दूर करने और समय पर चुनाव कराने का आदेश दिया है।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का रास्ता साफ
राज्य सरकार और चुनाव आयोग ने मिलकर स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। छत्रपति संभाजी नगर महानगरपालिका के लिए प्रभाग रचना पहले ही तय हो चुकी है, जिसे चुनाव आयोग ने भी मंजूरी दे दी है। अब प्रभागों के आरक्षण और मतदाता सूचियों के अंतिम रूप देने के बाद, वास्तविक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा का रास्ता साफ हो गया है।
चुनावों की घोषणा से पहले विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासक जी। श्रीकांत ने सोमवार को विभाग प्रमुखों के साथ एक विशेष बैठक की। इस बैठक में 26 जनवरी तक की समय सीमा तय करके सभी चालू और नए विकास कार्यों के लिए निविदा और वर्क ऑर्डर प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए, प्रशासक के निर्देशानुसार, बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रशासन का उद्देश्य चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले महत्वपूर्ण परियोजनाओं की गति को तेज करना है ताकि शहर के नागरिकों को उनका सीधा लाभमिल सके। बता दें कि अप्रैल 2020 में महानगर पालिका के पुरानी बॉडी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
ये भी पढ़ें :-9 गांवों की जीत, ग्रामीणों के विरोध के बाद टाकली हाजी की Health Officer का तबादला
उस समय पूरे देश में कोविड महामारी फैली हुई थी। कोविड में लगे लॉकडाउन के बाद से आज तक स्थानीय निकाय चुनाव कराने की प्रक्रिया को ब्रेक लगा हुआ था। परंतु, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नए वर्ष के जनवरी एंड तक जिला परिषद, महानगरपालिका व नगरपालिका के चुनाव कराने के दिए निर्देश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ऐसे में मनपा प्रशासक जी। श्रीकांत ने अपने मातहत अधिकारियों को चुनाव से पहले शहर के विकास के लिए जरुरी कामों को पूरा करने के लिए निविदा जारी कर वर्क ऑर्डर देने के निर्देश दिए है। जी। श्रीकांत के इस निर्देश से शहर में विकास कार्यों को गति मिलना तय है।