(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Chhatrapati Sambhajinagar Crime News: मुकुंदवाड़ी पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 लाख रुपये मूल्य की डेढ़ किलो चरस जब्त की और इस मामले में गिरफ्तार पांच में से चार आरोपियों का गुरुवार को शहर के प्रमुख इलाकों से जुलूस निकाला। इस जुलूस का मकसद आम जनता के बीच अपराधियों का खौफ खत्म करना और उन्हें सबक सिखाना था।
शहर के मध्यवर्ती आजाद चौक, कटकट गेट और रहमानिया कॉलोनी जैसे इलाकों से जब आरोपियों का जुलूस निकाला जा रहा था, तब उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहमद मुजम्मिल मोहमद नजीर (21), लोमान नोमन खान इरफान खान (21), मोहमद लईखुद्दीन मोहमद मिराजोद्दीन (25) और शेख रेहान शेख अशपाक (19) शामिल थे। जुलूस के दौरान, ये आरोपी गिड़गिड़ाते और लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए, जिससे उनके अंदर का खौफ साफ नजर आ रहा था।
छत्रपति संभाजीनगर पुलिस द्वारा पिछले एक महीने में यह चौथा जुलूस है। इससे पहले शातिर अपराधी तेजा, हर्षल मुले के अलावा, एनडीपीएस पथक के हत्थे चढ़े मुख्य पेडलर इरफान घोरवड़े, सैयद नजीरोद्दीन और अमजत खान का भी जुलूस निकाला गया था।
यह भी पढ़ें:- शासन देता भत्ता, कर्मचारी फिर भी लापता! गोंदिया में सरकारी कर्मचारी कर रहे मनमानी
पुलिस की इस तरह की सख्त कार्रवाई का उद्देश्य ड्रग्स और अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की दहशत को कम करना और जनता के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है। यह संदेश दिया जा रहा है कि कानून तोड़ने वालों को सार्वजनिक रूप से भी अपमानित होना पड़ेगा।