आशिष दामले (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: भगवान परशुराम आर्थिक विकास महामंडल के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री कैप्टन आशीष दामले ने कहा कि ब्राह्मण समाज की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए महाराष्ट्र के हर जिले में परशुराम भवन स्थापित करने की योजना तैयार की गई है।
उनका कहना है कि समाज यदि संगठित होकर आगे बढ़े, तो विकास के काम और अधिक प्रभावी ढंग से पूरे किए जा सकते हैं। दो दिवसीय ब्राह्मण महाकुंभ के समापन अवसर पर दामले ने कहा कि परशुराम भवन केवल इमारत नहीं होंगे, बल्कि शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन के केंद्र बनेंगे।
इन भवनों के माध्यम से समाज के युवाओं को दिशा और अवसर मिलेगा, जबकि जरूरतमंद वर्ग के लिए सामाजिक सुविधाएं सुलभ होंगी।
मंत्री दामले ने जानकारी दी कि पिंपरी-चिंचवड़, धुलिया और नागपुर में पहला परशुराम भवन बनाने को लेकर सक्रिय प्रयास चल रहे हैं। अगले चार से पांच महीनों में पहले भवन का भूमिपूजन होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में विप्र फाउंडेशन और नाशिक की 96 वर्ष पुरानी संस्था द्वारा स्थापित भवन इस मॉडल की सफलता का उदाहरण हैं। उसी तर्ज पर राज्यभर में भवनों का नेटवर्क खड़ा किया जाएगा, जिसमें महामंडल की पूर्ण सहभागिता रहेगी।
अपने राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए दामले ने कहा कि एक समय टिकट देते वक्त उनसे जाति पूछकर यह कह दिया गया कि ब्राह्मण होने के कारण मतदाता सीमित होंगे। इसके बावजूद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। “जो लोग तब फैसले ले रहे थे, वे आज राजनीति में नहीं हैं। यही समाज की सामूहिक शक्ति है,” उन्होंने कहा।
ये भी पढ़ें :- टिकट मिले या न मिले, मैदान नहीं छोड़ेंगे; Pimpri Chinchwad Election में कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर
मंत्री ने बताया कि एक वर्ष पूर्व गठित भगवान परशुराम आर्थिक विकास महामंडल से समाज को बड़ी अपेक्षाएं हैं। प्रस्तावित परशुराम भवनों में
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मार्गदर्शन केंद्र, विवाह, मौंजी जैसे संस्कारों हेतु सभागार, महिलाओं के लिए कौशल व प्रशिक्षण केंद्र, और युवाओं को अवसर व न्याय दिलाने वाली योजनाएं संचालित की जाएंगी।उन्होंने भरोसा जताया कि इन पहलों से समाज के कई युवा उच्च पदों तक पहुंचेंगे।