
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
 
    
 
    
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में फर्जी कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में नए तथ्य सामने आए हैं। जांच अधिकारी और पुलिस इंस्पेक्टर गीता बागवड़े ने अदालत में जानकारी दी कि इस मामले से संबंधित एक ईमेल संयुक्त राज्य अमेरिका से महाराष्ट्र पुलिस को प्राप्त हुआ है।
ईमेल में प्रारंभिक रूप से बताया गया है कि कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है, और इसके शिकार लोगों की पूरी सूची जल्द ही अमेरिका से महाराष्ट्र पुलिस को भेजी जाएगी। मुख्य आरोपी अब्दुल फारूक मखदूम शाह (49, निवासी खास गेट) को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट वी। एच। देशमुख ने 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
अदालत में ईमेल में मिली जानकारी अगली सुनवाई में अहम साबित होगी। जांच अधिकारी बागवड़े ने बताया कि आरोपी फारुकी हवाला के जरिए मिलने वाले पैसों से कॉल सेंटर का पूरा संचालन कर रहा था। वह कर्मचारियों के आवास, भोजन, स्वास्थ्य और परिवहन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालता था।
साथ ही, फारूकी का मुख्य काम कॉल सेंटर कर्मचारियों पर नजर रखना था। कॉल सेंटर का एग्रीमेंट भी आरोपी के नाम पर दर्ज है। अदालत में बताया गया कि मुख्य आरोपी जॉन फिलहाल एक वर्चुअल आईडी के जरिए संपर्क में है। आरोपी कॉल सेंटर संचालन के लिए नकदी प्राप्त कर रहा था, पैसा किससे और कहां से आ रहा था। यह जांच जारी है।
जांब में यह भी सामने आया कि फारूकी पहले भी कई राज्यों में इसी तरह के फर्जी कॉल सेंटर चला चुका है। जब्त किया गया सेटअप लगभग सात महीने पहले रायपुर से छत्रपति संभाजी नगर लाया गया था, रायपुर में स्थानीय पुलिस की गश्त के दौरान कॉल सेंटर जाने की वजह से आरोपी को शंका हुई और उसने पूरा सेटअप शहर में स्थानांतरित कर दिया।
ये भी पढ़ें :- आवारा कुत्तों के हमलों से Sambhajinagar दहला, मनपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
आरोपी के अधिवक्ता एडवोकेट पद्मभूषण परत वाध ने कहा कि 28 अक्टूबर से अब तक कोई व्यक्ति चोखाधड़ी की शिकायत लेकर नहीं आया है। कॉल सेंटर से राज्य या देश में कोई भी आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने आरोपी को न्यायिक हिरासत में देने की मांग की। जांच अधिकारी बागवडे ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस को अमेरिका से प्राप्त मेल में धोखाधड़ी के शिकार लोगों की सूची भेजी जाएगी, जो मामले की दिशा तय करेगी।






