
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Sambhajinagar News In Hindi: महानगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी हैं।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर तय है, जिसके बाद मतदान केंद्रवार मतदाता सूची सार्वजनिक की जाएगी। इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निगम को 4,000 बैलेट यूनिट और 2,000 कंट्रोल यूनिट प्राप्त हुई हैं।
मनपा प्रशासक एवं निर्वाचन अधिकारी जी. श्रीकांत ने बताया कि सभी मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत बैलेट और कंट्रोल यूनिट में मौजूद पिछला पूरा डेटा हटाया जा रहा है, ताकि उपकरण चुनाव के लिए शत-प्रतिशत सुरक्षित और तैयार रहें। एफएलसी राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पारदर्शी तरीके से की जा रही है।
शहर के 29 प्रभागों में 115 नगरसेवकों का चुनाव होना है। सुचारू चुनाव संचालन के लिए 9 निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय कार्यरत कर दिए गए हैं। प्रशासनिक अमला नामांकन के बाद अगले चरण की तैयारियों में जुटेगा।
ये भी पढ़ें :- एकजुट समाज बनेगा सबसे बड़ी ताकत, मंत्री आशीष दामले बोले – हर जिले में परशुराम भवन का रोडमैप
चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 3 जनवरी को मतदान केंद्रवार अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना प्रस्तावित है। मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए बैलेट और कंट्रोल यूनिट के जरिए प्रत्यक्ष मतदान का प्रात्यक्षिक भी दिखाया जाएगा।
प्रशासक जी. श्रीकांत ने भरोसा दिलाया कि मनपा चुनाव शांतिपूर्ण, निर्भय और पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।






