छत्रपति संभाजीनगर मनपा आयुक्त जी श्रीकांत (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर की पेयजल समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए जारी 3,000 करोड़ रुपए की जलापूर्ति योजना को अब तय समय सीमा में पूरा करने की कवायद तेज हो गई है।
इसी कड़ी में मनपा प्रशासक जी श्रीकांत ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को जायकवाडी बांध पहुंचकर जैकवेल और मुख्य पाइप लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिसंबर माह तक हर हाल में कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
प्रशासक श्रीकांत ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कहा कि दिसंबर से पहले चरण में 200 एमएलडी पानी की आपूर्ति शुरू होनी चाहिए, जिससे शहरवासियों को स्थायी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई से जुड़े हर कार्य जैसे कि पाइप कनेक्शन, बटरफ्लाई वाल्व की स्थापना और जैकवेल निर्माण को मिशन मोड में पूरा किया जाए।
200 एमएलडी जल आपूर्ति प्रशासक श्रीकांत के स्पष्ट निर्देशों और मुख्यमंत्री की सक्रिय भूमिका के चलते अब उम्मीद की जा रही है कि यह बहुप्रतीक्षित योजना दिसंबर 2025 तक पहले चरण के तहत पूरी होकर शहर को 200 एमएलडी जल आपूर्ति शुरू करेगी। इससे छत्रपति संभाजीनगर के लाखों नागरिकों को पिछले कई वर्षों से चली आ रही जल संकट की समस्या से राहत मिल सकेगी।
गौरतलब है कि यह परियोजना पहले काफी धीमी गति से चल रही थी, जिससे नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग के बाद सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने भी इस प्रोजेक्ट में रुचि ली और संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Thane News: ‘लाडका भाऊ’ योजना के 1.75 लाख प्रशिक्षु बेरोजगार, 12 अक्टूबर को काली दिवाली प्रदर्शन
जायकवाडी बांध में जैकवेल निर्माण का पहला चरण अब अंतिम अवस्था में है। प्रशासक ने अंतिम स्लैब कंक्रीट भरने की तैयारियों का जायजा लिया और कार्य की प्रगति पर सतीष व्यक्त किया। उन्होंने टाकली फाटा क्षेत्र में पाइपलाइन कनेक्शन के लिए आवश्यक शटडाउन लेकर काम में तेजी लाने का निर्देश भी दिया, वर्तमान में पैठण से नक्षत्रवाड़ी तक मुख्य पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। श्रीकांत ने पाइप लाइन पर लगे बटरफ्लाई वाल्य का निरीक्षण भी किया और उन्हें समय पर चालू करने के आदेश दिए।