Girish Mahajan:नासिक के प्रभाग 24 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Nashik Ward 24: नए नासिक के प्रभाग क्रमांक 24 में मंत्री गिरीश महाजन द्वारा अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आयोजित जनसभा के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सभा के दौरान शिवसेना के महानगर प्रमुख प्रवीण तिदमे और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर ड्रग्स सेवन करते हुए बताए जा रहे एक वीडियो क्लिप को दिखाया गया। इसके बाद तिदमे के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और मंत्री गिरीश महाजन के साथ धक्का-मुक्की की घटना सामने आई।
इस घटनाक्रम से चुंबळे बनाम तिदमे के बीच का राजनीतिक संघर्ष और अधिक भड़कता हुआ नजर आया। महानगरपालिका चुनाव के लिए मतदान में अब केवल दो दिन शेष हैं, ऐसे में सभी दलों की ओर से डैमेज कंट्रोल के प्रयास तेज हो गए हैं। इसी बीच तिदमे समर्थकों से जुड़ा बताया जा रहा वीडियो वायरल होने के बाद माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान मंत्री महाजन को अपमानजनक संबोधन किए जाने से दोनों पक्षों के बीच हाथापाई जैसी स्थिति बन गई थी। हालांकि, मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती होने के कारण किसी भी तरह की बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी। इस संबंध में हिरवे ने जानकारी दी कि पूरे मामले में संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
ये भी पढ़े: नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार, 1.59 लाख से अधिक मतदाताओं का पंजीयन
शिवसेना महानगर प्रमुख प्रवीण तिदमे ने कहा कि सभा स्थल पर दिखाया गया वीडियो पूरी तरह से मॉर्फ किया गया है। चुंबळे हर चुनाव में इस तरह की निचले स्तर की राजनीति करते हैं। इस मामले में हम उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। भाजपा उम्मीदवार कैलास चुंबले ने कहा कि प्रभाग 24 में युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। इसके पीछे असली जिम्मेदार कौन है, यह समझना जरूरी है।