पालक मंत्री संजय शिरसाट (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: दिवाली से पहले राज्य सरकार ने महायुति के विधायकों को बड़ा तोहफा दिया है। सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास योजना के तहत प्रत्येक विधायक को 2 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की है। यह राशि उनके निर्वाचन क्षेत्रों में दलित बस्तियों के विकास कार्यों के लिए खर्च की जाएगी।
फुलंब्री की अनुराधा चव्हाण, कन्नड़ की संजना जाधव और पैठण के विलास भुमरे को भी यह निधि प्रदान की गई है। उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में प्राथमिक सुविधाओं के विकास, सामुदायिक भवन निर्माण, सड़क मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था और अन्य बुनियादी कामों के लिए यह राशि उपयोग करने का अधिकार दिया गया है।
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास योजना राज्य की एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से दलित और वंचित समाज की बस्तियों में जीवनस्तर सुधारने के लिए परियोजनाएं चलाई जाती हैं। इस योजना के तहत विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराया जाता है।
कई महीनों से जनप्रतिनिधियों द्वारा इस योजना की निधि जारी करने की मांग की जा रही थी। अंततः मंत्री संजय शिरसाट ने दिवाली से ठीक पहले यह निधि वितरित करने का निर्णय लिया है। इससे न केवल दलित बस्तियों में ठोस विकास की उम्मीद बढ़ी है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आधारभूत संरचना निर्माण को भी गति मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :- दीपावली पर Pune-Pimpri में आग ने मचाया तांडव, 35 जगहों पर आग की घटनाएं दर्ज
कन्नड़ की विधायक संजना जाधव ने इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय विभाग की यह पहल हमारे क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई दिशा देगी। इससे समाज के वंचित तबकों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग को समान अवसर देना और दलित समाज के सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाना है।