एसटी बस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar Sleeper And Electric ST Bus: महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एसटी) का सफर सुखद व आरामदायी होने जा रहा है। महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के बेड़े में शीघ्र ही नई स्मार्ट बसें, वॉल्वो श्रेणी की स्लीपर (शयनयान) और मिडी बसें शामिल होने जा रही हैं। 7 स्लीपर व 219 इलेक्ट्रक बसें लाने की दरकार है। यदि कोई बाधा नहीं आई और कोई सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो मार्च 2026 से इन बसों को चरणबद्ध तरीके से छत्रपति संभाजीनगर स्थित महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की सेवाओं में शामिल किया जाएगा।
समझा जाता है कि राज्य भर में करीब 1,000 नई बसें सड़कों पर उतारने की योजना बनाई गई है। बता दें कि एसटी को शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आसान पहुंच के रूप में देखा जाता है। इसी भरोसे के चलते लाखों यात्री रोजाना एसटी बसों से सफर को तरजीह देते हैं। ऐसे में एसटी के काफिले में नई स्मार्ट, वॉल्वो श्रेणी की स्लीपर (शयनयान) और मिडी बसें शामिल होने से उसकी सेवाओं की गुणवत्ता में आमूलचूल सुधार होने की अपेक्षा यात्रियों को है।
इन नई बसों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित सुरक्षा प्रणाली होगी, जो चालक को नींद आने की स्थिति में सतर्क करेगी। यही नहीं, वॉल्वो श्रेणी की आरामदायक स्लीपर और सीटिंग बसें भी शुरू की जाएंगी। एसटी के सूत्रों मानना है कि इन परिवर्तनों के चलते यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा की अनुभूति होगी। मार्च 2026 से ये बसें चरणबद्ध रूप से एसटी के बेड़े में शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें:- Ladki Bahin Yojana: क्या मकर संक्रांति पर महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपए? जानें कौन है पात्र, कौन अपात्र
राज्य परिवहन निगम के विभाग नियंत्रक प्रमोद नेहुल ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर डिपो के लिए अत्याधुनिक 7 स्लीपर बसों की मांग की गई है। फिलहाल 120 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के पास लगातार मांग की जा रही है। इसके चलते यात्रियों का सफर बेहद सुरक्षित व आरामदायी रहेगा।