जालना मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Jalna Municipal Corporation In Action: स्टील नगरी को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त आशिमा मित्तल सख्त हो गई हैं।
हाल में मित्तल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर चिकन व मटन दुकानों से निकलने वाले वेस्टेज व कचरे के अनुचित निपटान पर गंभीर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश जारी किए।
मित्तल ने चेताया कि जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ महाराष्ट्र घनकचरा प्रबंधन नियम 2016 व मनपा स्वच्छता उपविधियों के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बार-बार उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की दुकानें सील की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आयुक्त मित्तल ने अग्निशमन विभाग परिसर, डॉग केनेल (कुत्तों के अस्थायी आश्रय गृह) और भोकरदन नाका स्थित मनपा गोदाम का दौरा किया।
उन्होंने एनजीओ की ओर से संचालित डॉग केनेल की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रहमान गंज कॉर्नर व नूतन वसाहत क्षेत्र में स्थित चिकन और मटन दुकानों का दौरा कर दुकानदारों को स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए कहा।
आयुक्त ने अतिक्रमण विभाग को यह भी निर्देश दिया कि बिना अनुमति निर्माण कार्य या सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। अंत में आयुक्त मित्तल ने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग करें। सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें और कचरा केवल निर्धारित स्थानों पर ही डालें, ताकि शहर को स्वच्छ व आदर्श शहर बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त अर्जुन गिराम, अग्निशमन अधिकारी माधव पानपट्टे, स्वच्छता विभाग प्रमुख कैलास चांदणे, लेखापाल सचिन मेहरा, अतिक्रमण पथक प्रमुख शामसन कसबे और स्वच्छता निरीक्षक अरुण वानखेड़े उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: जालना की तीन नगर परिषदें बनीं सियासी रणभूमि, महिला प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला
आयुक्त ने कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान से निकलने वाला मांस या हड्डियों का कचरा सड़क या सार्वजनिक स्थलों पर या खुले में नहीं फेंकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मनपा की ओर से कचरा संग्रहण के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की जाएगी।