प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Narcotic Pills Illegal Sale Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर अवैध तरीके से नशीली गोलियों की विक्री करने वाले एक नाबालिग को अमली पदार्थ प्रतिबंधक पथक ने दबोच लिया। उससे 20,800 रुपए मूल्य की कोडीनयुक्त 27 नशीली बोतलें जब्त की गईं।
यह कार्रवाई 17 दिसंबर की शाम रवींद्र कॉलोनी में की गई। इस बाबत दो आरोपियों के खिलाफ जिन्सी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। उपायुक्त रत्नाकर नवले ने कहा कि अमली पदार्थ प्रतिबंधक दस्ते के सहायक निरीक्षक रविकांत गच्चे व उनके सहयोगी 17 दिसंबर को गश्त लगा रहे थे कि उन्हें सूचना मिली कि कटकट गेट क्षेत्र स्थित रवींद्र कॉलोनी में एक शख्स नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहा है।
उसके आधार पर गच्चे व उनके दस्ते ने छापा मारकर एक नाबालिग को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली – कोडीन युक्त दवा की बोतलें मिलीं, नवले – ने कहा कि कड़ी पूछताछ में उसने ये बोतलें – अनिसा स्कूल के पीछे रहने वाला अविनाश – पाचुंदे (छत्रपति संभाजीनगर) के सप्लाई – करने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:-‘विजन जालना 2030’ पर मंथन, नागरिकों की भागीदारी से बदलाव संभव, जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन पर हुई गहन
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, उपायुक्त नवले, सहायक आयुक्त अशोक राजपूत के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक रविकांत गच्चे, उपनिरीक्षक अमोल म्हस्के, हवलदार लालखान पठान, सतीश जाधव, विजय त्रिभुवन, नितेश सुंदडे, छाया लांडगे आदि ने की।