छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में बढ़ते यातायात उल्लंघनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शहर पुलिस ने बुधवार को विशेष ‘रिक्शा चालान मुहिम’ चलाकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस उपायुक्त (वाहतूक) कार्यालय के निर्देश पर की गई।
इस कार्रवाई में एक ही दिन में 797 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान काटते हुए कुल 9,66,000 का जुर्माना लगाया। इसके अलावा 27 वाहनी जुमाना को जब्त भी किया गया। साथ ही 3 लाख 67 हजार रुपए कार्रवाई करते ही वसूले गए।
यातायात विभाग के एसीपी सुभाष भुजंग ने बताया कि हाल ही में एक रिक्शा चालक ने यातायात पुलिस कर्मचारी के शरीर पर रिक्शा डालकर जान से मारने का प्रयास किया था।इस घटना के बाद शहर यातायात पुलिस ने सोमवार को रिक्शा चालकों के खिलाफ एक विशेष मुहिम चलायी।
इस मुहिम में यात्रियों व पुलिस कर्मचारियों के साथ अभ्रद व्यवहार करनेवाले रिक्शा चालकों पर कड़ी नजर रखकर सोमवार को कार्रवाई की गई। इसमें तेज रफ्तार से रिक्शा चलाना, सिग्नल तोड़ना, बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क करना शिकायतों में भी वृद्धि हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए बुधवार को शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर एक साथ अभियान चलाया गया।
एसीपी भुजंग ने बताया कि वाहतूक शाखा के पुलिस निरीक्षक सहित कई टीमों ने इस दौरान नियम तोड़ने बालों पर सख्ती से कार्रवाई की, पुलिस के मुताबिक यातायात नियमों की अनदेखी से लगातार दुर्घटनाएं हो रही थी। इसलिए इस विशेष अभियान की आवश्यकता महसूस की गई।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar में पानी योजना तेज, CMO ने दिसंबर तक 200 MLD सप्लाई का लक्ष्य तय किया
यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस आयुक्त वीरेन्द्र मिश्र, उपायुक्त शर्मिष्ठा घारगे वालावलकर के मार्गदर्शन में एसीपी सुभाष भुजंग, पीआई अमोल देवकर, पीआई अविनाश आघाव, पीआई हरेश्वर घुगे, एपीआई सचिन मिरघे, एपीआई सुनिल कराले, पीएसआई विठ्ठल घोडके के अलावा यातायात के विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने पूरी की। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि से यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और सुरक्षित वाहन चलाकर दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग दें।