छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar: शहर के भीड़भाड़ वाले महाराणा प्रताप चौक में 20 सितंबर की सुबह दो गिरोहों के बीच हुआ गैंगवार अभी थमा भी नहीं था कि 24 सितंबर की रात एक और सनसनी फैल गई। पैसों के विवाद में इसी इलाके में बंदूक का डर दिखाकर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में भोलानाथ कडविंचे गंभीर रूप से घायल हो गए।
गौरतलब है कि यह घटना एक बार फिर पुलिस स्टेशन के पास हुई। इसके बाद एमआईडीसी वालुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और क्राइम ब्रांच ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सागर भागवत भारस्कर (27, निवासी गली नंबर 6, जाधव वाड़ी), योगेश नंदू सांगले (30, निवासी गली नंबर 9, स्वास्तिक सिटी) और राज संजय बर्फ (20, निवासी फुलेनगर, पंढरपुर) हैं और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि पैसों को लेकर हुआ पुराना विवाद भड़क उठा और चाकू व एक देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया।
एक गुट के एक गुंडे ने देसी पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ से मैगजीन छूट जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद, विरोधी गुट ने भोलानाथ कडविंचे पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल किया। घायल को पहले मातोश्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर घाटी अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले में एमआईडीसी वालुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। अपराध की जांच के दौरान, उप-निरीक्षक प्रवीण वाघ और उनकी टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर, कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhaji Nagar बनेगा अंतरराष्ट्रीय केंद्र, पहली बार आएंगे इतने देशों के दूत
जांच के बाद पता चला कि 24 सितंबर को सागर भारस्कर और उसके साथी 6 लाख रुपए के विवाद में भोलानाथ कडविंचे को धमकाकर ग्रैंड सरोवर होटल ले गए थे। इसके बाद रात 8:30 बजे महाराणा प्रताप चौक स्थित एचपी गैस एजेंसी के सामने विवाद बढ़ गया और वहीं से बंदूक का डर दिखाकर दूसरे गैंग के लोगों पर चाकू से हमला किया गया। यह कार्रवाई – पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, डीसीपी रत्नाकर नवले और एसीपी संजय सानप के मार्गदर्शन में क्राइम न ब्रांच के पीएसआई विशाल बोडखे, संदीप शिंदे, प्रवीण वाघ, नवनाथ खांडेकर, संदीप तायडे, विजय न निकम, सुनील जाधव, प्रमोद सुरासे, सोमकांत भालेराव, बालू नागरे, सोमनाथ दुकाले ने की।