घृष्णेश्वर मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद (सोजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar: बारहवें ज्योतिर्लिंग श्री घृष्णेश्वर मंदिर में पहले श्रावण सोमवार को दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। हालांकि, सुबह-सुबह दर्शन के लिए सीधे प्रवेश को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हुई। श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार को सुबह 4 बजे से 9 बजे तक स्थानीय नागरिकों और एक महीने से पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को सीधे दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश की अनुमति होती है।
इसी परंपरा के अनुसार, खुलताबाद से पैदल आए कुछ युवा श्रद्धालुओं ने सीधे प्रवेश की मांग की। हालांकि, विवाद तब शुरू हुआ जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें कतार से होकर आने को कहा।मामला सुलह-समझौते से निपट गया। शुरुआत में तो कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही देर में विवाद मारपीट में बदल गया।
घटना की गंभीरता को समझते हुए, वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने तुरंत हस्तक्षेप कर विवाद को शांत कराया। इसके बाद, मंदिर के ट्रस्टियों और संबंधित श्रद्धालुओं ने सुलह-समझौते से मामला सुलझा लिया है। फ़िलहाल, मंदिर में दर्शन प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से चल रही है और इलाके में शांति है।
ये भी पढ़े: आज से मुंबई-पुणे-सोलापुर ‘वंदे भारत’ में होंगे 20 कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
बता दें कि प्रथम श्रावण सोमवार के अवसर पर शहर व आसपास के क्षेत्रों की सड़कों को आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया गया है तथा दिन भर महापूजा, रुद्राभिषेक, महाप्रसाद आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कपालेश्वर मंदिर में पंचमुखी मुख्वता पालकी समारोह का आयोजन किया जाएगा तथा श्रद्धालु मुख्वता दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
बता दें कि आज श्रावन का पहला सोमवार होने के कारण कई मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई। इस घटना के बावजूद भक्तों में आस्था की चमक दिखाई दी। बता देंं कि पंचवटी स्थित हीरावाड़ी क्षेत्र के सिद्धेश्वर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।
सुबह महापूजा, रुद्राभिषेक, आरती आदि कार्यक्रम होंगे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में एक मंडप स्थापित किया गया है। घारपुरे घाट के निकट सिद्धेश्वर मंदिर में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मंदिर को रोशनी से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया है।