
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर के सिडको पुलिस ने साइबर क्राइम ब्रांच की मदद से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी हुए 101 मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए।
सिडको पुलिस की इस उपलब्धि से कई लोगों को अपने करीबी रिश्तेदारों से मिले उपहार वापस पाकर खुशी हुई। सिडको पुलिस स्टेशन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लगभग 16 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के मोबाइल चोरी अथवा रिक्शा में ही छूट गए थे।
इस मामले में सिडको पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज थी। साइबर क्राइम ब्रांच की मदद से इन खोए और चोरी हुए मोबाइलों की जांच की गई और उन्हें बरामद किया गया।
अहिल्यानगर, जालना, बीड़, बुलढाणा, जलगांव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड और बिहार राज्यों में भी जांच की गई। सिडको पुलिस ने अन्य थाने की पुलिस व साइबर क्राइम पुलिस की मदद से इन मोबाइलों को बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत स्वामी व सिडको थाना के पीआई अतुल येरमे के प्रमुख उपस्थिति में (मंगलवार) को इन मोबाइल फोन को उनके मूल स्वामियों को लौटाए गए। इसमें वरिष्ठ नागरिक, विविध कॉलेज के छात्र, कंपनियों के कामगार, विवाहित महिलाएं, सरकारी नौकर ऐसे विविध क्षेत्र के लोगों के यह मोबाइल थे।
इस अवसर पर डीसीपी प्रशांत स्वामी व व पीआई अतुल येरमे ने बताया कि सिडको एन-8 निवासी योगिता मोरे का मोबाइल गुम हुआ था यह मोबाइल योगिता के पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट दिया था इसी दरमियान योगिता के पति का निधन हुआ ।
पति द्वारा दिया गया गिफ्ट मोबाइल गुम हो जाने से योगिता काफी बेचैन थी। ऐसे में उसने पुलिस से उसका खोया हुआ मोबाइल पाने के लिए पुलिस से गुहार लगायी। उसने पुलिस अधिकारियों को बताया था कि यह मोबाइल उसके पति का अंतिम गिफ्ट है।
महिला ने कहा कि फोन मिले तो बहुत खुशी होगी। सिडको पुलिस द्वारा मोबाइल लौटाने के बाद योगिता के – चेहरे पर काफी खुशी थी। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त मनोज पगारे, पुलिस निरीक्षक अतुल येरमे, पुलिस उप-निरीक्षक अनिल नानेकर, हरिदास मैदाड, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष शेवाले, पुलिस कांस्टेबल मंगेश पवार, पुलिस कर्मचारी सहदेव साबले, विशाल सोनवणे, प्रदीप फरकाड़े, अमोल अंभोरे उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :- Nashik में उद्धव ठाकरे को लगा 440 वॉट का झटका, भाजपा ने फिर लगाया बड़ा राजनीतिक दांव
इस बीच, खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल फोन धारक बेहद खुश थे चूँकि इनमें से कुछ मोबाइल फोन उनके प्रिय जनों से उपहार में मिले थे, इसलिए उन्हें वापस पाने की खुशी उनके चेहरों पर साफ़ दिखाई दे रही थी।






