छत्रपति संभाजीनगर मनपा (फाइल फोटो)
Chhatrapati Sambhajinagar Water Supply: छत्रपति संभाजीनगर शहर की जलापूर्ति मजबूत करने के लिए बिछाई जा रही नई 2,500 मिमी व्यास की पाइप लाइन का पहला चरण अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है। इस योजना के तहत दिसंबर से रोजाना 200 एमएलडी पानी शहरवासियों को उपलब्ध कराने की योजना है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में पाइपलाइन की परीक्षण प्रक्रिया जारी है, पर विभाग के अधिकारी परीक्षण स्थल पर मौजूद नहीं होने से सवाल उठ रहे हैं कि अगर परीक्षण सही ढंग से नहीं हुआ, तो आने वाले 30 वर्षों तक शहर को स्थायी जलापूर्ति कैसे सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से निर्धारित डेडलाइन दिसंबर के नजदीक आने के कारण महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की मुख्य अभियंता मनीषा पलांडे व मनपा प्रशासक जी श्रीकांत ठेकेदार एजेंसियों से लगातार प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- मराठवाडा में अगले 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
परियोजना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बैठकें लेकर अधिकारियों से रोजाना काम का आकलन कर रहे हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में बिछाई गई जल वितरण पाइपलाइन का भी परीक्षण जारी है। इस योजना पर निगरानी के लिए मनपा ने सेवानिवृत्त अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
परीक्षणों के दौरान मनपा अधिकारियों के अनुपस्थित रहने से योजना की गुणवता व क्षमता पर सवाल उठ रहे है। तकनीकी विशेषज्ञों का मानना है कि, अगर परीक्षण ठीक से नहीं हुआ, तो भविष्य में शहर के जलापूर्ति नेटवर्क में गभीर समस्याएं पैदा हो सकती है। जानकारी के अनुसार नई पाइपलाइन बिछाने के चलते कम दबाव में पानी की आपूर्ति की जाती है।