प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar Crime News: छत्रपति संभाजीनगर के मुकुंदवाड़ी इलाके में युवती से शादी का वादा कर बार-बार यौन शोषण करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी प्रणव प्रभाकर कस्तुरे (21) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
प्रकरण में बजाज कंपनी में नौकरी करने वाली 24 वर्षीय पीड़िता ने मुकुंदवाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2024 में उसकी पहचान आरोपी प्रणव कस्तुरे (21, मुकुंदवाड़ी) से हुई थी। यह पहचान प्रणव के बड़े भाई प्रीतम कस्तुरे के माध्यम से हुई थी, जो जल्द ही दोस्ती में बदल गई।
दोस्ती के बाद, 23 जनवरी को प्रणव ने पीड़िता को एपीआई कॉर्नर के निकट स्थित एक होटल में बुलाया। वहां प्रणव ने पीड़िता से अपने प्यार का इजहार किया और उससे शादी की पेशकश की। इसी दौरान, प्रणव ने पीड़िता को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी और जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किए।
जनवरी 2025 की इस घटना के बाद, अप्रैल 2025 में प्रणव ने पीड़िता को दोबारा हवस का शिकार बनाया। इस बार वह पीड़िता को हवाईअड्डे के सामने स्थित एक लॉज में लेकर गया। पीड़िता बार-बार आरोपी प्रणव प्रभाकर कस्तुरे के पास विवाह रचाने के लिए दबाव बनाती रही।
यह भी पढ़ें:- CM फडणवीस ने अधिकारियों को लताड़ा! मंत्रियों के बंगले पर फिजूलखर्ची पर लगाई लगाम
हालांकि, प्रणव हर बार टालमटोल करता रहा। शादी टालने के बाद, पीड़िता ने जब प्रणव के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई, तो यह बात सामने आई कि प्रणव का पहले से ही किसी अन्य महिला के साथ प्रेमसंबंध है।
जब यह बात पीड़िता ने प्रणव की मां को बताई, तो प्रणव की मां ने उसका पक्ष लेने के बजाय पीड़िता को ही वहाँ नहीं रहने और चले जाने की सलाह दी। इसके बाद प्रणव ने पीड़िता से लगातार फोन पर गाली-गलौज की और उसे धमकाया। प्रणव ने पीड़िता को यह धमकी भी दी कि यदि उसकी मां और भाई को कुछ होता है, तो वह उसे जिंदा नहीं छोड़ेगा।
उपनिरीक्षक घोरपड़े इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं। यौन शोषण, वादाखिलाफी और धमकाने की यह पूरी घटना जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच हुई। तफ्तीश के दौरान, मुकुंदवाड़ी पुलिस ने आरोपी प्रणव प्रभाकर कस्तुरे को शुक्रवार, 7 नवंबर की रात को दबोच लिया। आरोपी को शनिवार, 8 नवंबर को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी प्रणव कस्तुरे को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।