प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar New Year: छत्रपति संभाजीनगर नववर्ष के स्वागत को लेकर शहर में उत्साह और चहल-पहल बढ़ गई है। होटल, मॉल, पर्यटन स्थल और प्रमुख चौराहों पर लोगों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छत्रपती संभाजीनगर में करीब 1,500 पुलिस अधिकारी और जवान सड़कों पर तैनात किए गए हैं। विशेषकर, यातायात पुलिस का स्वतंत्र दल के अलावा 70 चौराहों में प्रति 1 अधिकारी व 5 पुलिस कर्मचारी का दल हुड़दंग मचाने वालों पर नजर रखेंगा।
यह जानकारी शहर क्राइम ब्रांच के डीसीपी रत्नाकर नवले ने दी। उन्होंने बताया कि 150 शहर और उपनगर क्षेत्रों में प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों, बाजार इलाकों, होटल, लॉज, रेस्टोरेंट और पर्यटन स्थलों पर विशेष बंदोबस्त किया गया है।
संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस की गश्ती टीमें लगातार पेट्रोलिंग करेंगी और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
बुधवार की रात में 12 बजे तक स्पीकर पर गाने बजाने के लिए परमिशन रहेंगी। तय आवाज की सीमा पार करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष की रात नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी कर विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
यातायात पुलिस द्वारा देर रात तक वाहन जांच की व्यवस्था की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी, हर साल की तरह तड़के 5 बजे तक रेस्टारंट, होटल, शुरु रखने की परमिशन दी गई है।
डीसीपी नवले ने बताया कि महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड, हुड़दंग और अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
इसके अलावा तेज आवाज में संगीत, सड़क पर जश्न मनाने और यातायात बाधित करने वाले कृत्यों पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत खुशी और उत्साह के साथ करें, लेकिन कानून और नियमों का पालन अवश्य करें।
यह भी पढ़ें:- छत्रपति संभाजीनगर मनपा चुनाव के लिए 6 हजार ईवीएम यूनिट तैयार, 30 दिसंबर तक नामांकन
अनावश्यक भीड़, शराब पीकर वाहन चलाने और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले कृत्यों से बचें, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने का भी आग्रह किया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में नववर्ष मनाया जाए, इसके लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। नागरिकों के सहयोग से ही नववर्ष का उत्सव सुरक्षित और सुखद बनाया जा सकता है।