New Year पर जश्न सबसे पहले कहां मनाया जाता है?

29 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

पूरी दुनिया नए साल के स्वागत की तैयार में जुटी है जहां 31 दिसंबर को जश्न मनाया जाता है।

नया साल

All Source: Freepik

लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा है जहां पर सबसे पहले न्यू ईयर मनाया जाता है।

पहला जश्न

किरिबाती का किरितिमाती पहला इलाका है जहां 1 जनवरी की शुरुआत होती है।

किरितिमाती

किरिबाती प्रशांत महासागर में बसा एक द्वीपीय देश है जो कई द्वीपों से मिलकर बना है।

द्वीपीय देश

किरिबाती का एक हिस्सा दुनिया के सबसे आगे वाले टाइम जोन में आता है।

टाइम जोन

किरिबाती में जश्न शुरू होता है तब अमेरिका और कई देशों में 31 दिसंबर की शाम भी नहीं होती है।

शुरुआत

किरिबाती ने कई सालों पहले अपना टाइम जोन बदला था ताकि पूरा देश एक दी आगे रहे।

बदला टाइम जोन

यही वजह है कि दुनिया का पहला न्यू ईयर सेलिब्रेशन करता है।

ये है कारण

क्या आप जानते हैं धरती की सबसे गर्म जगह का नाम