प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोसल मीडिया )
Water Supply Project Hindi News: छत्रपति संभाजीनगर शहरवासियों की प्यास बुझाने में अहम समझी जाने वाली नई जलापूर्ति योजना शनिवार को अहम चरण तक पहुंच गई है। जायकवाड़ी से नक्षत्रवाड़ी के बीच बिछाई जाने वाली 38 किमी लंबी मुख्य जलवाहिनी का काम आखिरकार पूर्ण हो गया है।
सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो अगले दस दिन में पूरी योजना का परीक्षण शुरू करने का दावा प्रकल्प का काम करने वाली जीवीपीआर कंपनी के महाप्रबंधक महेंद्र गोगूलोथू ने किया।
योजना के प्रत्यक्ष रूप से कार्यान्वित होने के बाद शहर की जलापूर्ति स्थिति में आमूलचूल बदलाव आएगा। यहीं नहीं, शहर की दिशा व दशा भी बदलेगी।
गोगूलोथू ने कहा कि नई जलापूर्ति योजना के लिए 2,500 मिमी व्यास की मुख्य जलवाहिनी बिछाए जाने के बाद जीवीपीआर कंपनी ने वेल्डिंग व वेल्डिंग की गुणवत्ता की जांच आदि सभी कार्य पूरे किए थे।
जुलाई 2022 में काम शुरू होने के बाद वह साकार होने में पूरे 910 दिन लगे। उनका कहना रहा कि पिछले सप्ताह में शेष तीन गैप जोड़ने का काम भी पूर्ण किया गया है।
गोगूलोथू ने कहा कि महत्त्वाकांक्षी योजना का कुल लागत खर्च 2,740 करोड़ रुपए है व उसमें से 560 करोड़ रुपए सिर्फ मुख्य जलवाहिनी पर खर्च किए गए हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि योजना का सर्वाधिक तकनीकीदृष्टया चुनौती भरा चरण अब पूरा हो गया है।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव में युवाओं की भूमिका सिर्फ प्रचार तक?, टिकट में फिर पुराने चेहरे, युवाओं में नाराजगी