
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Election Administration: छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिका के सार्वभौमिक चुनाव के लिए कल, गुरुवार 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा है। इसे शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए महानगरपालिका प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार कर ली हैं।
शहर में कुल 1267 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 5588 मतदान केंद्राध्यक्ष और पोलिंग अधिकारी (क्रमांक 1 से 3) तैनात किए गए हैं। सभी कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं।
इस चुनाव में कुल 11,17,477 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 859 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
मतदान प्रक्रिया पर प्रभावी निगरानी के लिए 537 मतदान केंद्रों में मतदान कक्ष के अंदर और बाहर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, चुनाव कार्य पर नजर रखने के लिए 173 क्षेत्रीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
मतदान के बाद ईवीएम मशीनों की सुरक्षा और मतगणना के लिए शहर में चार स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उस्मानपुरा; शासकीय तंत्रनिकेतन महाविद्यालय, स्टेशन रोड, एस.एफ.एस. स्कूल, जालना रोड, और गरवारे आईटी पार्क, चिकलठाणा एमआईडीसी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-ग्रैंड टूरः प्रशासन हुआ मुस्तैद, 19 से 23 जनवरी: अंतरराष्ट्रीय साइकिल रेस की तैयारियां तेज
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय किया गया है और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।






