
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Sambhajinagar Municipal Election: छत्रपति संभाजीनगर मनपा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं नियमों के अनुसार संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
इसी क्रम में रविवार, 28 दिसंबर को मतदान केंद्राध्यक्षों व अधिकारियों के दो प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें अनुपस्थित रहे 2016 अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर मनपा आयुक्त व निर्वाचन अधिकारी जी. श्रीकांत बेहद सख्त दिखाई दिए।
उन्होंने चेताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। यही नहीं, जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई कर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। इसके चलते अनुपस्थित अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनपा की 115 सीटों के लिए 15 जनवरी को मतदान व अगले दिन 16 जनवरी को मतगणना की जाएगी।
इस आलोक में शहर में रविवार, 28 दिसंबर को चारों प्रशिक्षण स्थलों पर मतदान केंद्राध्यक्ष व अधिकारियों के दो प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था। पहला सत्र सुबह 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक व दूसरा सत्र दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक चला।
निर्वाचन निर्णय अधिकारी क्रमांक 1 से 8 के अंतर्गत प्रत्येक के लिए 1,000 अधिकारियों के अनुसार कुल 8,000 कर्मचारियों को सरकारी तकनीकी कॉलेज, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, एमआईटी कॉलेज और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतदान प्रक्रिया, ईवीएम संचालन, निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शक सूचनाएं।
मतदान दिवस पर बरती जाने वाली सावधानियां व आपातकालीन परिस्थितियों में अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण स्थलों पर कुल 2,000 में से 689 मतदान केंद्राध्यक्ष, 2,000 में से 334 मतदान अधिकारी-1, 2,000 में से 519 मतदान अधिकारी 2 तथा 2,000 में से 474 मतदान अधिकारी-3 अनुपस्थित पाए गए।
यह भी पढ़ें:- जालना में दर्दनाक हादसा, कुंडलिका नदी किनारे लापरवाही पड़ी भारी; प्रशासन पर उठे सवाल
इस प्रकार कुल 8,000 में से 2,016 अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसे लेकर मनपा आयुक्त व निर्वाचन अधिकारी जी. श्रीकांत बेहद खफा दिखाई दिए और उन्होंने खरी-खरी सुनाकर अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए।






