
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar Election Result News In Hindi: छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम चुनाव में मतगणना के साथ ही सियासी तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है। नगर निगम की कुल 115 सीटों में से अब तक 66 सीटों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें अलग-अलग दलों का प्रदर्शन सामने आया है।
अब तक घोषित परिणामों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 21 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में पार्टी को शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत बेहतर समर्थन मिला है, जिससे उसे फिलहाल बढ़त हासिल हुई है।
शिवसेना ने अब तक 15 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने 6 सीटें जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। दोनों गुटों का प्रदर्शन इस चुनाव में खास चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 12 सीटों पर जीत हासिल कर शहर में अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी है। पार्टी का प्रदर्शन एक बार फिर यह दर्शाता है कि उसके पारंपरिक वोट बैंक में कोई बड़ी सेंध नहीं लगी है।
कांग्रेस ने अब तक 4 सीटें जीती हैं, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 2 सीटों पर सफलता मिली है। एनसीपी (एसपी) गुट ने 1 सीट अपने नाम की है। इसके अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया है।
अन्य उम्मीदवारों और निर्दलीयों ने भी 1 सीट जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जिससे आने वाले समय में समीकरण और रोचक हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Thane: आदतन अपराधी ने महिला का गला घोंटने की कोशिश की, बेटे को जान से मारने की धमकी
जैसे-जैसे शेष सीटों के नतीजे घोषित होंगे, यह स्पष्ट हो जाएगा कि छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम की सत्ता पर किस दल या गठबंधन का दबदबा रहेगा। फिलहाल सभी दलों की निगाहें आने वाले परिणामों पर टिकी हुई हैं।






