छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Nikaay Chunaav: करीब 10 साल बाद होने जा रहे महानगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है। इसी दरमियान मंगलवार को मनपा प्रशासन ने पहली बार प्रभाग वार होनेवाले मनपा चुनाव के लिए आरक्षण ड्रा निकाले।
इस ड्रा के बाद शहर के कई दिग्गज नगरसेवकों को तगड़ा झटका लगा है। इसमें प्रमुख रुप से शहर के दो बार महापौर रहे नंदकुमार घोडेले जो पिछले कुछ सालों से मनपा चुनाव की तैयारियों में जुटे थे, उन्हें अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने का अवसर नहीं मिल पाएगा उधर, उनकी पत्नी तथा पूर्व मेयर अनिता घोडेले ईटखेड़ा क्षेत्र से चुनाव लड़ पाएंगी, क्योंकि, उनके अपने हक के क्षेत्र में एक वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुआ है।
मनपा चुनाव के लिए कुल 115 नगरसेवकों के स्थानों को 29 प्रभागों में बांटा गया है एक प्रभाग से अ, ब, क, ड इन चार में बांटा गया है। इन सभी स्थानों से चार नगरसेवक चुनकर मनपा में जाएंगे।
मंगलवार को घोषित किए गए आरक्षण में कुल 115 प्रभागों में से 31 स्थान ओपन पुरुष, 30 ओपन महिला, 11 अनुसूचित जाति पुरुष । 11 अनुसूचित जाति महिला, 1 अनुसूचित जनजाति पुरुष, 1 अनुसूचित जनजाति महिला, 15 ओबीसी पुरुष तथा 15 ओबीसी महिला के लिए स्थान आरक्षित हुए है। एक प्रभाग को अ, ब, क, एवं ड इन चार स्थानों में बांटा गया है।
112 स्थान, 29 प्रभागों में शामिल होने के बाद बचे 3 स्थान के लिए एक प्रभाग बनाया गया है। मंगलवार को हुए आरक्षण ड्रा में शहर के कई दिग्गज नगरसेवकों को झटका लगने के बाद उन्हें अब नए क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए हाथ पैर मारने होंगे। हर प्रभाग में 2 नगरसेवक आरक्षण क्षेत्र से चुनकर आएंगे।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Local Body Election: ठाणे नगर निगम में आरक्षण तय, 66 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
इसमें कुल 115 स्थानों में से 57 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। महानगरपालिका ने चुनाव आयोग व राज्य सरकार के निर्देश पर तैयार किए आरक्षण क्षेत्र की सूची में ओपन, अनुसूचित जाति (एससी) अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अन्य पिछड़ा प्रवर्ग में आरक्षण का संतुलन बनाकर रखा है। प्रभाग वार चुनाव में कुल 29 प्रभागों से चुने जानेवाले कुल 115 नगरसेवकों में महिलाओं की संख्या 50 प्रतिशत रहेगी।