प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया AI )
Makar Sankranti Public Safety Awareness: छत्रपति संभाजीनगर मकर संक्रांति के अवसर पर तिल-गुड़ की मिठास के साथ आकाश में उड़ते रंग-बिरंगे पतंग उत्सव का आनंद दोगुना कर देते हैं।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पतंग उड़ाने का उत्साह देखते ही बनता है। लेकिन जरा-सी लापरवाही गंभीर हादसों का कारण बन सकती है। इसी पृष्ठभूमि में महावितरण ने नागरिकों से पतंग उड़ाते समय आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।
महावितरण के अनुसार, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण के लिए विद्युत खंभों, ट्रांसफार्मरों और तारों का व्यापक नेटवर्क फैला हुआ है। ऐसे में पतंग या पतंग का मांझा यदि बिजली की लाइनों के संपर्क में आ जाता है तो दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
इसलिए नागरिकों से आग्रह किया गया है कि पतंग हमेशा खुले मैदान में ही उड़ाएं और बिजली की किसी भी व्यवस्था से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। महावितरण ने स्पष्ट किया है कि बिजली के खंभों या तारों पर फंसी पतंग या मांझा निकालने का प्रयास न करें।
बिजली की तारों में आपसी घर्षण से शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे जान-माल की हानि की आशंका रहती है। घरों की छतों से, ट्रांसफार्मरों पर चढ़कर या किसी भी तरह से बिजली तारों में फंसी पतंग निकालना अत्यंत खतरनाक है।
इसी तरह पतंग निकालने के लिए पत्थर में रस्सी बांधकर तारी पर फेंकना भी गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है। महावितरण ने विशेष रूप से नायलॉन या चाइनीज मांजा के उपयोग से बचने की अपील की है, इस तरह का माजा यदि बिजली व्यवस्था के संपर्क में आता है तो उसमे विद्युत प्रवाहित होकर करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है।
किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे महावितरण के संबंधित शाखा कार्यालय से तुरंत संपर्क करें, ताकि समय रहते बिजली आपूर्ति बंद कर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
यह भी पढ़ें:-मनपा चुनाव से पहले संभाजीनगर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, बूथ सशक्तिकरण पर जोर
इसके लिए महावितरण के ग्राहक सेवा केंद्र के 1912, 1800-233-3435 अथवा 1800-212-3435 टोल फ्री नंबरों पर संपर्क करने की अपील की गई है। महावितरण ने विश्वास जताया है कि नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से मकर संक्राति का त्यौहार सुरक्षित और आनंदमय बनाया जा सकता है।