छत्रपति संभाजीनगर महापालिका (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: जिला प्रशासन ने आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के लिए आबादी के आधार पर गट आरक्षण की प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की है।
यह प्रस्ताव जिलाधिकारी दिलीप स्वामी के हस्ताक्षर के बाद राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इस बीच, 13 अक्टूबर को निकाले जाने वाले आरक्षण ड्रॉ पर सभी राजनीतिक दलों व संभावित उम्मीदवारों की नजरें लगी हुई हैं। आगामी आरक्षण वितरण में 8 गट अनुसूचित जाति (SC) और 3 गट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित किए गए हैं।
रांजणगांव, सावंगी, पिंपलवाड़ी, वालूज बु, दौलताबाद, करमाड़, अंबेलोहल व पंढरपुर यह समूह अनुसूचित जाति के लिए जबकि गोंदेगाव, ठंडणगांव व जेहर अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित किए जा सकते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले की कुल आबादी 22 लाख 10,165 मानी गई थी। उसी आधार पर वर्ष 2017 में हुए जिप और पंस चुनावों के लिए गट व गण संरचना तैयार की गई।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhajinagar में 137 किसानों ने आत्महत्या की, नांदेड़ दूसरे स्थान पर