(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: श्री गणेश जी का शनिवार, 6 सितंबर से विसर्जन जुलूस शुरू होंगे। पुराने शहर, सिडको, शिवाजी नगर, मुकुंदवाडी समेत विभिन्न इलाकों से विसर्जन जुलूस निकलेंगे। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की है।
शहर में सड़कों पर साढ़े तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस वर्ष शहर में कुल 803 सार्वजनिक गणेश मंडल स्थापित किए गए हैं। साथ ही, लाखों घरेलू गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। शहर में कुल 14 विसर्जन स्थलों को निश्चित किया गया है, जहां पर बप्पा को विदाई दी जाएगी।
शहर में विसर्जन समारोह में 7 महासंघ सहभागिता ले रहे हैं जिसमे जिला गणेश महासंघ, छावनी महासंघ, वालूज महासंघ, न्यू छत्रपति संभाजीनगर गणेश महासंघ, बजाजनगर व्यापारी मित्र मंडल, छत्रपति संभाजीनगर पूर्व गणेश महासंघ और बजाजनगर महासंघ आदि है।
जुलूस मार्ग; मुख्य विसर्जन जुलूस श्री संस्थान गणपति से शुरू होगा। इसके अलावा, सिडको, न्यू छत्रपति संभाजीनगर और मुकुंदवाड़ी से भी अलग-अलग जुलूस निकाले जाएंगे, जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी की है।
जुलूसों की निगरानी के लिए 8 उच्च-गुणवत्ता वाले ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा। कमाड और कंट्रोल रूम द्वारा सभी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। शहर के 74 संवेदनशील स्थानों पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, बम निरोधक दस्तों की 3 टीमें भी तैनात रहेंगी। इसके अलावा, दमकल, एम्बुलेंस, महावितरण और आरटीओ विभाग के कर्मचारियों को भी तैयार रखा गया है।
ये भी पढें :- ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई:, लगातार ठिकाने बदलने वाला चोर पकड़ा गया
पुलिस उपायुक्त 04, सहायक पुलिस आयुक्त 07, पुलिस – निरीक्षक 39, एपीआई, पीएसआई 113, अंमलदार 2,122, एसआरपीएफ 1 कंपनी, आरएएफ 1 कंपनी, – होमगार्ड 500, यातायात शाखा 274, दंगा नियंत्रण दस्ता – 2 प्लाटून और इसके अलावा, बीट मार्शल गश्त, मोबाइल दस्ते और निश्चित बिंदु सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की गई है।