छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: छत्रपति संभाजीनगर महानगर पालिका (मनपा) ने अपने खजाने पर पड़ रहे बिजली बिलों के भारी बोझ को कम करने और हरित ऊर्जा को अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
मनपा प्रशासन ने 50 मेगावॉट क्षमता की एक विशाल सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना के लिए 400 एकड़ जमीन छत्रपति संभाजीनगर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएसएमआरडीए) से लीज पर ली जाएगी।
छत्रपति संभाजीनगर मनपा वर्तमान में जलापूर्ति योजनाओं, स्कूलों, अस्पतालों और प्रशासनिक भवनों सहित अन्य सुविधाओं के लिए हर महीने 5 करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिल पर खर्च करती है। नई जलापूर्ति योजना जल्द ही लागू होने वाली है, जिसके पहले चरण में 200 एमएलडी पानी पंप करने पर बिजली का खर्च कई करोड़ रुपए तक बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Thane MNC Election से पहले अजित पवार गुट को बड़ा झटका, प्रकाश बर्डे ने थामा शरद पवार का हाथ
परियोजना की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपए होगी। अधिकारियों को इस फंड को जुटाने के लिए सरकार को एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है, मनपा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण (लोन) ब्लेने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह एक एकमुश्त बड़ा खर्च होगा, लेकिन इसके परिणामस्वरूप भविष्य में बिजली चिलों पर होने वाले करोड़ों रुपए के मासिक खर्च की बचत होगी, जिससे मनपा के वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार होगा। यह पहल मनपा को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।