4 लोगों ने की आत्महत्या (सौ. कॉन्सेप्ट इमेज )
Chatrapati Sambhaji Nagar News: माता-पिता की इच्छा रहती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर उनके बुढ़ापे का सहारा बने, परंतु ऐसा करने के बजाए युवा पीढ़ा किसी ने किसी बात को लेकर डिप्रेशन का शिकार होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं।
ताजा घटनाक्रम में शहर एवं क्षेत्र में चार लोगों ने खुदकुशी कर ली जिसमें तीन युवा हैं। पहली घटना में देवलाई परिसर निवासी अमोल काकासाहब लोखंडे (33) नामक प्लंबर ने मंगलवार, 19 अगस्त की सुबह में बालापुर शिवार में स्थित पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बीच, मामा के खेत में जाने के बाद यह घटना प्रकाश में आई।
रिश्तेदारों ने उसे बेहोशी की हालत में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, घाटी में भर्ती कराया, मगर चिकित्सा अधिकारियों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पश्चात माता-पिता व पत्नी से भरापूरा परिवार है।
चिकलथाना पुलिस लोखंडे की खुदकुशी की जांच कर रही है। छावनी पुलिस उसकी आत्महत्या के कारण जानने में जुटी है। तीसरी घटना सातारा क्षेत्र के संत रोहिदास नगर क्षेत्र में हुई।
न्यायालय में बतौर लिपिक कार्यरत रवींद्र बारकू कापडणीस (50) ने रात में परिवार के सदस्यों संग बातचीत की। इसके बाद वे कमरे में सोने चले गए। सुबह में कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिवार के सदस्यों को शक हुआ। खिड़की से झांककर देखने पर वे झूल रहे थे। उनके पश्चात पत्नी, एक लड़का व एक लड़की हैं। सातारा पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का पंजीयन किया गया है।
ये भी पढ़ें :- छत्रपति संभाजीनगर में एटीएम फ्रॉड, सरकारी कर्मचारी से 40 हजार की ठगी
दूसरी घटना में गोलवाड़ी निवासी अजय तुलजाराम सलामपुरे (30) नामक किसान ने परिवार के सदस्यों के साथ चाय पी। तदुपरांत घर की ऊपरी मंजिल पर फांसी लगा ली। घटना के प्रकाश में आने के बाद अजय को तत्काल घाटी अस्पताल में भर्ती किया गया, मगर उपचार से पहले ही उसकी जीवनज्योति बुझ गई थी। उसके पश्चात माता-पिता, भाई व पत्नी हैं।