छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: ब्रिगेडियर अनूप बरबरे ने छात्रों को मार्गदर्शन में कहा जब मैं आठवीं कक्षा में था, तब मेरा सपना सेना में भर्ती होने का था। उस सपने को पूरा करने के लिए, मैंने खुद को उसी के अनुसार ढाला।
जिस क्षेत्र से हमें प्यार है, उसमें काम करके हम जीवन भर खुशी से उस काम को कर सकते हैं। इसलिए छात्रों को उस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए, जिससे हमें गहरा लगाव हो। महात्मा गांधी मिशन विश्वविद्यालय के रुक्मिणी सभागार में राष्ट्रीय फील्ड आर्मी व प्रथम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ब्रिगेडियर अनूप बरबरे के विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर बरबरे ने छात्रों से संवाद साधा। इस दौरान 51 महाराष्ट्र बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुनील रेड्डी, रजिस्ट्रार डॉ। आशीष गाडेकर, प्राध्यापक, एनसीसी कैडेट, छात्र व सभी संबंधित लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :- Ch. Sambhaji Nagar: मौसम बदलते ही फैली खांसी-बुखार की लहर, अस्पतालों में मरीजों की भीड़
ब्रिगेडियर बरबरे ने कहा आज यहां एमजीएम में आकर और आपसे बातवीत करके मुझे बेहद खुशी हो रही है, मेरे जीवन की नींव मेरे माता-पिता ने रखी थी। हमारे माता-पिता व शिक्षकों ने हमें आकार दिया है। हमें अपने जीवन में इन महत्वपूर्ण लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमेशा उनके प्रति आभारी रहना चाहिए। एनसीसी हमें खुद से ज्यादा अपनी टीम के बारे में सोचना सिखाती है। हम् गर्व होना चाहिए कि सभी कैडेट वर्दी पहन सकते हैं। एकता व अनुशासन हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। एनसीसी के माध्यम से हमारे सभी छात्रों को एक मंच प्रदान किया जाता है। सुबह ब्रिगेडियर अनूप बरबरे में एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।