Haji Mastan Daughter Haseen Mirza: मस्तान मिर्जा को देश का पहला डॉन कहा जाता है। मस्तान मिर्जा के नाम पर लोग कांपते थे। अंडरवर्ल्ड की दुनिया में मस्तान मिर्जा का राज था। हाजी मस्तान की बेटी हसीन आज रो रही है। उसने वीडियो जारी करके और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हाथ जोड़कर न्याय मांगा है। हसीन मस्तान मिर्ज़ा ने दावा किया है कि उसका कई बार रेप किया गया। उसने जिनके ऊपर केस किया है, वह कोर्ट तक नहीं आ रहे। उसे न्याय के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।हसीन मस्तान मिर्जा ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि आठ बार शादी करने वाला और मेरे ही बंगले में मेरा बलात्कार करने वाला अपराधी अभी भी कैसे आराम से रह रहा है, मेरे पैसे का आनंद ले रहा है और मेरी संपत्तियों से किराया ले रहा है। उसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद कर दी है। मेरा बंगला जुहू, पाम स्प्रिंग में बंगला संख्या 14 पर स्थित है, और वीरा देसाई, हिलपार्क A2-306 में मेरा फ्लैट भी उसने किराए पर ले रखा है।
Haji Mastan Daughter Haseen Mirza: मस्तान मिर्जा को देश का पहला डॉन कहा जाता है। मस्तान मिर्जा के नाम पर लोग कांपते थे। अंडरवर्ल्ड की दुनिया में मस्तान मिर्जा का राज था। हाजी मस्तान की बेटी हसीन आज रो रही है। उसने वीडियो जारी करके और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से हाथ जोड़कर न्याय मांगा है। हसीन मस्तान मिर्ज़ा ने दावा किया है कि उसका कई बार रेप किया गया। उसने जिनके ऊपर केस किया है, वह कोर्ट तक नहीं आ रहे। उसे न्याय के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।हसीन मस्तान मिर्जा ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि आठ बार शादी करने वाला और मेरे ही बंगले में मेरा बलात्कार करने वाला अपराधी अभी भी कैसे आराम से रह रहा है, मेरे पैसे का आनंद ले रहा है और मेरी संपत्तियों से किराया ले रहा है। उसने मेरी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद कर दी है। मेरा बंगला जुहू, पाम स्प्रिंग में बंगला संख्या 14 पर स्थित है, और वीरा देसाई, हिलपार्क A2-306 में मेरा फ्लैट भी उसने किराए पर ले रखा है।