प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स : सोशल मीडिया )
Municipal Election Results: छत्रपति संभाजीनगर मनपा की प्रभाग पद्धति से हुए चुनाव में सिडको, मुकुंदवाड़ी व चिकलथाना क्षेत्र में भाजपा ने एकतरफा वर्चस्व कायम किया है। चुनाव निर्णय अधिकारी क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 23, 24 व 25 में कुल 10 में से 9 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
एकमात्र सीट शिवसेना उद्धव बालासाहब पार्टी अर्थात उबाठा के खाते में गई। इन नतीजों में सबसे अधिक चर्चा वार्ड क्रमांक 25 के परिणाम की रही, जहां पूर्व महापौर भगवान घड़ामोड़े की पत्नी सविता घड़ामोड़े को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा।
इस इलाके में पिछले कई वर्षों से उनका दबदबा बना हुआ है। भाजपा की व्यापक जीत के बीच यह पराजय राजनीतिक हलकों में विशेष चर्चा का विषय बनी हुई है।
गरवारे हाईटेक फिल्म स्थित मतगणना केंद्र पर दोपहर एक बजे के बाद जैसे ही एक-एक कर परिणाम घोषित होते गए, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर जोरदार जश्न मनाया। सबसे पहले वार्ड क्रमांक 23 का परिणाम घोषित हुआ।
‘अ’ – सुरेखा गायकवाड़, ‘ब’ बालासाहेब मुंडे, ‘क’ मॅसत्यभामा शिंदे व ‘ड’ में प्रमोद राठौड़। इन चारों सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया। इसके बाद वार्ड क्रमांक 25 के नतीजे घोषित हुए। ‘अ’ से मनोज गांगवे (भाजपा), ‘ब’ वैशाली कोरड़े (शिवसेना उबाठा), ‘क’ से प्रियंका खोतकर (भाजपा), ‘ड’ से रवि कावड़े (भाजपा). जीती।
सुबह 10 बजे मतगणना शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के प्रतिनिधि केंद्र पर पहुंच गए थे। इमारत का प्रवेश द्वार छोटा होने के कारण गेट पर धक्का-मुक्की हुई व कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने हस्तक्षेप कर कतारबद्ध व्यवस्था की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। हालांकि मतगणना कक्ष में भी भीड़ अधिक होने से कुछ उम्मीदवारों ने नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें:-महाराष्ट्र की राजनीति में AIMIM का उभार, 13 मनपाओं में 95 सीटों पर जीत; ओवैसी की रणनीति सफल
वार्ड क्रमांक 25 में पूर्व महापौर भगवान धड़ामोड़े को क्रॉस वोटिंग का नुकसान होने की चर्चा जोरों पर है। ऐन समय पर सविता घडामोडे को उम्मीदवार बनाए जाने से पार्टी के भीतर नाराजगी व बगावत उभर आई, जिसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ा, ऐसा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है। चिकलथाना व रामनगर परिसर में क्रॉस वोटिंग होने की बात कहीं जा रही है।