कॉन्सेप्ट इमेज
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: बीते बुधवार को वालुज महानगर के बजाज नगर इलाके में दिनदहाड़े एक युवक पर पिस्तौल से गोली बारी कर उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस मामले की जांच अभी जारी है, और शहर क्राईम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार, 26 तारीख को चौथे आरोपी को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शरद भगवान कदम, नितेश श्रीराम राठौड़, वैभव बालासाहेब शिंदे, महादेव लक्ष्मण पवार, सुमित कैलाश खोतकर हैं और उनके पास से एक जीप सहित कुल 13 लाख 51 हजार रुपये का कीमती सामान जब्त किया गया है।
गुरुवार को सुबह करीब 3 बजे, जब क्राइम ब्रांच की टीम सोलापुर-घुले राजमार्ग पर साजापुर चौक क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक ढाबे के पास एक काले रंग की थार जीप (MH-20-HH-5214) संदिग्ध रूप से घूमती हुई दिखाई दी। जब जीप की जांच की गई, तो उसमें 15 इंच लंबा और 2 इंच चौड़ा एक धारदार हथियार मिला पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से जीप समेत कुल 13 लाख 51 हजार रुपये का कीमती सामान जब्त किया।
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: Maharashtra में Startup का नया युग, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा विशेष कोटा
इस संबंध में एमआईडीसी वालुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस बीच, डीसीपी पंकज अतुलकर और एसीपी संजय सानप वालुज पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ की।