MP Kirit Somaiya (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि फर्जी जाति-प्रमाण पत्र मामले में शिकायतों क जांच कर अब तक 192 नागरिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किए गए हैं।
कहा कि फर्जी जाति प्रमाण-पत्र लेने वाले बांग्लादेशी रोहिग्याओं के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। सोमैया शुक्रवार दोपहर शहन पुलिस थाने में भेंट देकर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में इससे पहले दज्ज शिकायतों जानकारी ली।
Bangladeshi Birth Certificate Scam Sambhaji Nagar City Police has booked 47 & action against 137 started today for indulging into fraud forgery to get Birth Certificates SILLOD Police has booked 191 & action against 386 started today Today I Visited Sambhaji Nagar & Sillod… — Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) December 12, 2025
इसस पहले सिल्लोड़ तहसील में 4,000 से अधिक बांग्लादेशी व रोहिंग्या होने का दावा करने वाले सोमैया का सिल्लोड़ में आने का यह छठ अवसर था। इस अवसर पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार कोल्हे, पुलिस निरीक्षक शेषराव उदार, सहायक पुलिस निरीक्षक रवींद्र ठाकरे, भाजपा के प्रदेश सचिव सुरेश बनकर, मकरंट कोर्डे, कमलेश कटारिया आदि उपस्थित थे।
उपविभागीय अधिकारी लतीफ पठान ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन करते हुए आधार कार्ड के आधार पर जन्म प्रमाण-पत्र देने के आदेश जारी किया गया है, हालांकि, सरकार ने आधार कार्ड के आधार पर आवंटित जन्म प्रमाण-पत्र रद्द करने का अध्यादेश जारी करने के बाद छंटनी कर 400 जन्म प्रमाण-पत्र रद्द किए गए हैं।
ये भी पढ़ें :- गुंठेवारी अभियान को जबरदस्त प्रतिसाद, 9 महीनों में मनपा को 61 करोड़ से ज्यादा का राजस्व
जिन नागरिकों के प्रमाण-पत्र रद्द किए गए हैं, उन्हें नगर पालिका, ग्राम पंचायत की ओर से लिए गए जन्म प्रमाण-पत्र तत्काल जमा कराने की अपील भी की। अन्यथा उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की चेतावनी भी पठान ने दी है।