अंबादास दानवे (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: आमतौर पर विधायिका की कार्यप्रणाली को बच्चे किताबों में पढ़ते हैं। किताब के जरिए मिलने वाली जानकारी उतनी संतुष्ट नहीं कर पाती है जितना कि प्रत्यक्ष रूप से देखने से मिलती है।
कुछ इसी उद्देश्य के साथ पिछले तीन वर्षों से विधान परिषद मे विपक्ष के नेता का पद सफलतापूर्वक संभालने के बाद शुक्रवार को अपने कार्यकाल के अंतिम दिन विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने ज्ञान मंदिर के विद्यार्थियों के लिए लोकतंत्र के मंदिर विधान भवन का भ्रमण आयोजित करके इस पद पर अपने कार्यकाल का अंतिम दिन बिताया। नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की इस पहल से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
बता दें कि छत्रपति संभाजीनगर जिले के वैजापुर तालुका के भिसेवाड़ी केंद्र लासूर स्थित भिसेवाड़ी जिला परिषद स्कूल के दूसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मुंबई स्थित विधान भवन का अध्ययन भ्रमण आयोजित किया गया। इस अध्ययन भ्रमण के दौरान, नेता प्रतिपक्षा अंबादास दानवे और विधान भवन तथा सभापति के जनसंपर्क अधिकारी नीलेशा मदाने ने विधान भवन के कामकाज के बारे में जानकारी प्रदान की। नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने विधानसभा, विधान परिषद और केंद्रीय कक्ष को प्रत्यक्ष रूप से देखा और जानकारी भी प्राप्त की।
इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को विधान परिषद के सभापति प्रो। राम शिंदे से मिलने का भी अवसर मिला, विद्यार्थियों ने सभापति से कई प्रश्न पूछे और प्रो. राम शिंदे ने भी उतनी ही प्रसन्नता से उनके जवाब दिए। सभापति और विद्यार्थियों के बीच यह संवाद विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक रहा। सभापति प्रो। राम शिंदे ने इस बात की सराहना की कि ये विद्यार्थी शहर में आकर जिला परिषद स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के दौरान आत्मविश्वास से अपनी बात रख रहे थे।
ये भी पढ़ें :- पैठण खेड़ा गांव में पसरा मातम, हस्ते हुए घर से निकले शख्स की लाश पहुंचने से इलाके में मचा कोहराम
सभापति ने दानवे का अभिनंदन किया और कामना की कि विपक्ष के नेता अंबादास दानवे जल्द ही विधान भवन में पुनः दिखाई देंगे। साथ ही, भिसेवाड़ी जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक शेख फिरोज और विद्यार्थियों ने सभापति राम शिंदे और विपक्ष के नेता अंबादास दानवे का आभार व्यक्त किया, भिसेवाड़ी जिला परिषद स्कूल के प्राचार्य फिरोज शेख, सह-शिक्षक विजय मित्तेवाड, अर्जुन जाधव, समूह शिक्षा अधिकारी हेमंत उशीर, केंद्र प्रमुख पी जी पवार, संतोष जाधव, संतोष आधव और अभिभावक उपस्थित थे।