अमित शाह व देवेंद्र फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: महाराष्ट्र में विधान परिषद की 5 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है और 10 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसलिए महायुति में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस के भीतर इन सीटों के लिए ज़ोरदार लॉबिंग चल रही है और इन पांच सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। इसमें भाजपा की ओर से 3 तथा शिंदे गुट और अजित पवार गुट की ओर से एक-एक सीट के लिए चुनाव हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा की ओर से तीन नाम दिल्ली भेजे गए हैं।
विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया 27 मार्च को होगी और इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जैसे ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई है, राजनीतिक दलों के भीतर तेजी से घटनाक्रम घटित हो रहे हैं।
भाजपा ने विधान परिषद के लिए तीन उम्मीदवारों की सूची दिल्ली भेजी है। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के तीन उम्मीदवार परिषद के लिए मैदान में होंगे। इसमें संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र भाजपा की ओर से तीन वफादार नेताओं दादाराव केचे, अमरनाथ राजुरकर और माधव भंडारी को दिल्ली का मौका दिया जाएगा।
विधान परिषद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पर फैसला करने के लिए आज पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। एनसीपी विधायकों की बैठक के बाद कोर कमेटी के नेताओं की बैठक होगी। वर्तमान में एनसीपी पार्टी के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों का एक समूह है, और अजित पवार ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान कुछ लोगों से वादा भी किया था। इसलिए वे नेता फिलहाल यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि विधायकों की माला उनके गले में ही पड़ेगी।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह अवसर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए दिया जाएगा। इस बीच, एनसीपी की ओर से जीशान सिद्दकी, आनंद परांजपे, सुनील टिंगरे, सुरेश बिराजदार, संजय दौंड और सुबोध मोहिते इस पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। हालांकि, एक ही सीट राष्ट्रवादी पार्टी के पास होने के कारण सबकी नजर इस बात पर है कि मौका किसे मिलेगा।
बता दें चुनाव आयोग ने विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू हो गई है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 मार्च है।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
नामांकन पत्रों की जांच 18 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 मार्च है। मतदान 27 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान पूरा होने के बाद शाम पांच बजे मतगणना शुरू होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे।