प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Maharashtra Deputy CM Death: छत्रपति संभाजीनगर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक की लहर फैल गई है। इस दुखद समाचार से पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा दुःख व्याप्त है।
विधायक सतीश चव्हाण ने इस निधन को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विधायक सतीश चव्हाण ने कहा कि अजितदादा पवार के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है और अब तक इस पर विश्वास करना कठिन हो रहा है। कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाले और उनसे आत्मीय संबंध रखने वाले नेता के रूप में उनकी पहचान थी।
उनके जाने से एक युग का अंत हुआ है। उन्होंने कहा कि अजितदादा पवार पूरे महाराष्ट्र को गहराई से समझने वाले सच्चे जनसेवक थे। राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को उन्होंने नई दिशा दी।
वे प्रतिदिन सत्रह से अठारह घंटे लगातार कार्य करते थे और प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ रहती थी। उनकी कार्यशैली को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं में सम्मान और जिज्ञासा बनी रहती थी। विधायक सतीश चव्हाण ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए अजितदादा पवार हमेशा तत्पर रहते थे।
उन्हीं के विश्वास और मार्गदर्शन के कारण एक सामान्य कार्यकर्ता होते हुए भी उन्हें तीन बार विधायक बनने का अवसर मिला, वर्ष 2008 में मराठवाडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उन्होंने उम्मीदवार बनने का अवसर प्रदान किया।
यह भी पढ़ें:-स्वच्छ भारत मिशन 2.0 में संभाजीनगर का मॉडल आकर्षण का केंद्र, जी. श्रीकांत से मिले बीदर आयुक्त
उन्होंने कहा कि पिछले अठारह वर्षों के सार्वजनिक जीवन में अजितदादा पवार की कार्यपद्धति को नजदीक से देखने का अवसर मिला, वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को विकास की प्रक्रिया में सहभागी बनाने वाले नेता थे और अपने वचन पर हमेशा कायम रहते थे विधायक सतीश चव्हाण ने कहा कि अजितदादा पवार के निधन से उन्होंने अपना मार्गदर्शक और मजबूत आधार खो दिया है।