औरंगाबाद : मराठवाड़ा (Marathwada) के लघु उद्यमियों (Small Entrepreneurs) की प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी संगठन मराठवाड़ा एसोसिएशन ऑफ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (मसिआ) की ओर से शहर से सटे शेन्द्रा एमआईडीसी (MIDC) के ऑरिक सिटी में 5 से 8 जनवरी 2023 के दरमियान 8वां एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो (8th Advantage Maharashtra Expo) का आयोजन किया गया है। एक्सपो के उद्घाटन के लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी एक्सपो के संयोजक अभय हंचनाल, मसिआ के अध्यक्ष किरण जगताप, जॉइंट पीआरओ दूष्यंत आठवले ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि आज से 20 वर्ष पूर्व एक्सपो का आयोजन करने का सिलसिला मसिआ द्वारा शुरु किया गया था। गत 20 सालों में 7 एक्सपो कामयाब होने के बाद जनवरी 2023 में 8वां एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो का आयोजन किया गया है। प्रदर्शन का आयोजन 10 हजार वर्ग मीटर से अधिक परिसर में किया गया है। प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार के उद्योग विभाग, एमआईडीसी और केंद्र सरकार के सुक्ष्म, लघु़, मध्यम उद्योग मंत्रालय, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम का सहकार्य मिलेगा।
संयोजक अभय हंचनाल ने बताया कि निवेशक, प्रदर्शक और आगंतुक को सामने रखकर एक्सपो का आयोजन किया गया है। एक्सपो में अधिक से अधिक राष्ट्रीय और विदेश निवेशकों ने हिस्सा लिया तो ऑरिक सिटी में नए-नए उद्योग आने में मदद मिलेंगी। एक्सपो के माध्यम से औरंगाबाद के एमआईडीसी क्षेत्रों के कंपनियों में उत्पादित होने वाले छोटे-बड़े उत्पादनों की अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास रहेगा। ताकि, औरंगाबाद में देश सहित विदेश के नामचीन निवेशक यहां निवेश कर सकें। हंचनाल ने दावा किया कि जनवरी 2023 में आयोजित एडवांटेज महाराष्ट्र एक्सपो देश का सबसे बड़ा एक्सपो रहेगा।
प्रदर्शन में 550 से अधिक स्टॉल रहेंगे। एक्सपो के लिए हमने बिजनेस आगंतुक बड़ी संख्या में यहां पहुंचे इस पर विशेष लक्ष्य केंद्रित किया है। प्रदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही देश के बड़े उद्योग और कुछ अंतर्राष्ट्रीय/बहुराष्ट्रीय उद्योग और स्थानीय और मसिआ के सदस्य उद्यमि एक्सपो में हिस्सा लेंगे। जिसमें प्रमुख रुप से मशीन टूल्स, कॉम्पोनेंट्स, ऑटोमेशन, गेजेस, फिक्सचर्स, डाय एंड मोल्ड, एनर्जी एंड इलेक्ट्रीकल्स, इन्फॉरेमेशन टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप, कन्सट्रक्शन, फूंड इंडस्ट्रीज के लिए एक्सपो में स्वतंत्र विभाग निर्माण कर उनके लिए स्वतंत्र स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी। ताकि, प्रदर्शन को भेंट देने वाले उद्यमि को उनके प्राथमिकता के अनुसार और पसंद के अनुसार निश्चित उत्पादनों के स्टॉल को भेंट देना आसान होगा। मसिआ के अध्यक्ष किरण जगताप ने दावा किया कि एडवांटेज एक्सपो के चलते औरंगाबाद और मराठवाड़ा क्षेत्र के उद्योगों के विविध उत्पादनों की जानकारी मिलेंगी और उसके अनुसार व्यवसाय वृद्धि होने अथवा बदल करने का अवसर मिलेंगा। प्रदर्शन में डीएमआईसी-ऑरिक, एमआईडीसी, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट यह विभाग हिस्सा लेंगे। जिससे विकसित हो रहे डीएमआईसी क्षेत्र में उपलब्ध हो रहे संसाधनों की जानकारी उद्योमियों को मिलेगी। एक्सपो के चलते नए उद्योग शुरु करने और संभावित उद्योमियों और निवेश धारकों को प्रेरणा मिलने का दावा एक्सपो के संयोजक अभय हंचनाल ने किया। अंत में हंचनाल ने बताया कि हमने एक्सपो के उद्घाटन के लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। हमारी इसको लेकर पीएमओ कार्यालय से बातचीत जारी है। प्रेस वार्ता में मसिआ के पदाधिकारी राहुल मोगले, पूर्व अध्यक्ष सुनील कीर्दक, अनिल पाटिल, भगवान राउत, राजेन्द्र चौधरी,अभिषेक मोदाणी, सुदीप अडालिया, सुरेश खिल्लारे, प्रल्हाद गायकवाड़, रवी आहेर, श्रीराम शिंदे, सर्जेराव सांलुके उपस्थित थे।