जालना इनक्यूबेशन सेंटर (सौ. सोशल मीडिया )
Jalna News In Hindi: जिलाधिकारी आशिमा मित्तल ने हाल ही में शासकीय आईटीआई में स्थापित किए जाने वाले ‘मैजिक-जालना इन्क्यूबेशन सेंटर’ के पहले चरण के कार्यों की समीक्षा की। यह पहल जिला योजना समिति (डीपीडीसी) निधि के अंतर्गत व जालना जिला प्रशासन एवं मैजिक (मैजिक) के सहयोग से सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित है।
इस संदर्भ में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मित्तल, सुनील रायथत्ता, रितेश मिश्रा, नितिन काबरा, यशराज पित्ती, जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, जालना के सहायक आयुक्त अनुज बंसल, मैजिक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से गणेश चिमनकर, आत्माराम दलवी, वरिष्ठ क्लर्क उपस्थित थे। इस बैठक में मैजिक के निदेशक मंडल ने अब तक प्राप्त उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी।
इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना का निर्णय दो वर्ष पूर्व छत्रपति संभाजीनगर में आयोजित महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया था। महाराष्ट्र स्टार्टअप नीति के अंतर्गत क्रियान्वित इस परियोजना का उद्देश्य आईटीआई के छात्रों, शिक्षकों, नए उद्यमियों को सुविधा प्रदान करना है। यहां स्थानीय समस्याओं के आधार पर समाधान खोजने, शोध और प्रोटोटाइपिंग, मॉडलिंग, परीक्षण आदि के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ें :- औद्योगिक विकास को मिलेगी रफ्तार, सांसद कराड़ ने मासिआ को दी गारंटी
यह केंद्र जालना आईटीआई परिसर की कार्यशाला क्रमांक 2 में स्थापित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम तल पर 2,225 वर्ग फुट और भूतल पर 8,075 वर्ग फुट, कुल मिलाकर 10,300 वर्ग फुट क्षेत्र शामिल है। इस केंद्र से जालना जिले के आठ सरकारी और चार निजी आईटीआई के छात्रों, शिक्षकों, नए उद्यमियों और स्थानीय उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह अभिनव परियोजना जालना जिले में तकनीक-आधारित नवीन उद्यमिता का एक नया अध्याय खोलेगी। यह केंद्र मराठवाड़ा के टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।