सचिन वाजे के आरोपों पर अनिल देशमुख ने दी प्रतिक्रिया (फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया )
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से उपमुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच शनिवार (3 अगस्त) को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे ने देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास सबूत है कि अनिल देशमुख अपने पीए के माध्यम से पैसे लेते थे। हमने इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है। अब वाजे के आरोप पर देशमुख ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये फडणवीस द्वारा चली गई मेरे खिलाफ नई चाल है।
अनिल देशमुख ने कहा कि मैंने चार पांच दिन पहले देवेंद्र फडणवीस पर जो आरोप किए थे, जो तथ्य मैंने सामने लाए थे। कैसे फडणवीस ने मेरे सामने प्रस्ताव रखा था कि मैं एक हलफनामा देकर उद्धव और आदित्य ठाकरे को जेल भेज दूं। जब मैंने इस बात को महाराष्ट्र की जनता का सामने लेकर आया। तब फडणवीस ने नई चाल चली है। सचिन वाजे ने मुझपर जो आरोप लगाए है, ये देवेंद्र फडणवीस की नई चाल है।
अनिल देशमुख ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने सचिन वाजे के बारें में पहले ही स्पष्ट किया है कि वह आपराधिक पृष्ठभूमी वाला व्यक्ति है। सचिन वाजे को दो हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह एक हत्या के मामले में अब भी जेल में है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सचिन वाजे भरोसे लायक व्यक्ति नहीं है।
यह भी पढे़ं:- अनिल देशमुख के गंभीर आरोपों के बीच देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में उतरे भाजपा नेता
देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि सचिन वाजे जैसे आपराधिक पृष्ठभूमी वाले को साथ लेकर फडणवीस मुझे फंसा रहे है। मैं जनता को बताना चाहता हूं कि मैंने जो आरोप फडणवीस पर किए थे, जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने वाजे को मुझपर आरोप लगाने के लिए कहा है।
यह भी पढे़ं:- अनिल देशमुख का DCM देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा हमला, कहा- ‘… तो वीडियो क्लिप करें सार्वजनिक’
इससे पहले समचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सचिन वाजे ने कहा कि जो कुछ हुआ उसके सारे सबूत हैं। वह पीए के माध्यम से पैसे लेते थे। इस संबंध में सीबीआई के पास भी सबूत है। इसे लेकर मैंने देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। ये मामला उनके खिलाफ चला गया है।इस मामले को लेकर मैं नार्को टेस्ट भी कराने के लिए तैयार हूं। मैंने जो पत्र लिखा है उसमें जयंत पाटिल का भी नाम है।