यूबीटी आंदोलन (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि से जिले सहित महाराष्ट्र के अनेक हिस्सों में किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।
इसी पृष्ठभूमि में शिवसेना (उबाठा) अमरावती जिला के शिवसेना जिला प्रमुख पराग गुडधे की ओर से जिले को गीला आकालग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर आक्रामक आंदोलन किया गया। आंदोलनकारियों ने जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में घुसकर उनके सामने सोयाबीन, तूअर और कपास की पलाटी जैसी सड़ी हुई फसलों के नमूने फेंककर प्रशासन के प्रति तीव्र नाराजगी जताई।
पराग गुडधे ने कहा कि, लगातार हो रही भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों में खड़ी फसलें सोयाबीन, तूअर, कपास पानी में सड़ चुकी हैं। शासन ने एक रुपया फसल बीमा योजना भी बंद कर दी है, जिससे किसानों की हालत और भी खराब हो गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, यदि सरकार ने तुरंत संपूर्ण पंचनामा कर अमरावती जिले को गीला आकालग्रस्त घोषित नहीं किया, तो किसी भी मंत्री को जिले में घुसने नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Amravati News: जिलाधिकारी का सख्त आदेश, 25 सितंबर तक सुरक्षा रिपोर्ट अनिवार्य
आंदोलन में पराग गुडधे सहित नरेंद्र पडोले, मनोज कडू, विजय ठाकरे, प्रमोद धनोकार, कपिल देशमुख, नितिन हटवार, शिवराज चौधरी, सचिन ठाकरे, वैभव मोहोकार, आदित्य ठाकरे, राजेश बंड, रामा सोलंके, विजय जामोदकर, विजय पाचगरे, दिलीप काले, प्रदीप गौरखेडे, सतीश हरणे, मनोज साबले, विजय तायडे, संजय पिंगले, कैलास अवघड, प्रवीण रोडे सहित अनेक शिवसैनिक, कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।