प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती. अमरावती में राजापेठ थाना क्षेत्र के सबनीस प्लॉट में मामूली बात को लेकर दो परिवारों में मारपीट होने की घटना 1 सितंबर को दोपहर 4 बजे घटित हुई। दोनों परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कुल 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शहर के सबनीस प्लॉट निवासी शिकायतकर्ता महिला परिचित महिला के साथ बातचीत कर रही थी। इस समय आरोपी महिला ने उक्त महिला से गालीगलौज की। इसके बाद बाला शंकर यादव ने गालीगलौज करना शुरू किया। देवराज यादव ने घर से लाठी लाकर महिला के सिर पर हमला किया। महिला को बचाने उसका नाती व बेटा आने पर उनसे भी मारपीट की। आरोपी महिला ने घर से मिर्च पाउडर लाकर उसके बेटे के आंखों में डाल दिया। ऐसी शिकायत महिला ने राजापेठ थाने में दी है।
यह भी पढ़ें: अमरावती में हड्डियों के व्यवसायी को 5.68 लाख से ठगा, आर्मी ऑफिसर बताकर दिया झांसा
इसी मामले में बाला यादव ने शिकायत में बताया कि वह शाम 4 बजे के दौरान दुकान से घर की ओर लौट रहा था। इस समय नंदिनी बार के सामने गोपाल यादव ने मेरे गाड़ी के कांच क्यों फोड़े ऐसा कहते हुए विवाद कर गालीगलौज की। उसके पास की लाठी से मारकर जख्मी किया। जब बाला यादव घर पर गया तो उसकी मां ने क्या हूं, ऐसा पूछा। जिसके बाद गोपाल यादव, गोविंद यादव व दो महिलाओं के साथ हाथ में लाठियां लेकर घर पर आए और मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: अमरावती के चांदूर रेलवे में नायब तहसीलदार पर पथराव का प्रयास, आरोपी किसान पुलिस हिरासत में
बाला यादव को बचाने उसका छोटा भाई देवराज यादव आने पर उससे भी मारपीट की गई। दोनों महिलाओं ने भी गालीगलौज कर जीना कठिन करने की धमकी दी। दोनों परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।