अमरावती. जिला सहकारी बोर्ड के चुनाव में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख के नेतृत्व वाले सहकार पैनल का एक तरफा वर्चस्व रहा. जिला सहकारी बोर्ड पर कुल 21 में से सभी 21 संचालक सहकार पैनल के जीते. 18 संचालक पहले ही निर्विरोध घोषित किए गए थे. 3 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद रविवार को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए गए. जिसके अनुसार तीनों सीटों पर भी सहकार पैनल का कब्जा रहा.
18 संचालक निर्विरोध चुनकर आने के बाद 3 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. जिसमें 2403 में से 807 मतदाताओं ने मतदाधिकार का प्रयोग किया. चुनाव में जिला स्तर पर ओबीसी प्रवर्ग से रामेश्वर विधले ने 754 वोट लेकर जीत दर्ज की. विरोधी गुट को केवल 56 वोटों पर संतोष करना पड़ा. दर्यापुर तहसील से सुधाकर पाटील भारसाकले 42 वोट लेकर विजयी हुए. विरोधी उम्मीदवार को 16 मवोट पड़े. अंजनगांव सुर्जी तहसील में बालासाहब चर्हाटे 25 वोट लेकर जीते. विरोधक को 15 वोट मिले. इस तरह सभी सीटों पर सहकार पैनल ने जीत दर्ज कर जिला सहकारी बोर्ड पर अपना एक तरफा वर्चस्व कायम रखा.
जिले में सहकारी संस्था के कर्मचारी, पदाधिकारियों को सहकार क्षेत्र की शिक्षा तथा प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी इस बोर्ड पर है. जिले में पंजीकृत लगभग 300 सेवा सहकारी सोसाइटियां हैं. जिससे जिले में सहकार क्षेत्र मजबूत करने में मदद होगी.