
(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Amravati News In Hindi: सरकार के निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। जिले में यह उपक्रम तीन चरणों में संचालित होगा। इसमें लिए गए कार्य प्रभावी रूप से लागू किए जाएंगे, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने सोमवार को आयोजित पत्रवार्ता में दी। इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर तथा उपजिलाधिकारी विवेक जाधव उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान 15 दिनों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पारदर्शी और त्वरित तरीके से पहुंचाया जाएगा। साथ ही नागरिकों की सुविधा हेतु प्राप्त कुछ महत्वपूर्ण सुझावों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।
पखवाड़े में सभी ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां, भूमि अभिलेख विभाग तथा अन्य विभाग सक्रिय रूप से भाग लेंगे। जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने नागरिकों से सेवा पखवाड़ा में सक्रिय सहभाग लेकर विभिन्न उपक्रमों का लाभ उठाने की अपील की है।
पहला चरण (17 से 22 सितंबर)
दूसरा चरण (23 से 27 सितम्बर)
ये भी पढ़ें:- Akola News: सोयाबीन पर ‘पीला मोजैक’ का कहर! मुर्तिजापुर के किसान कंगाली के कगार पर
तीसरा चरण (28 सितम्बर से 2 अक्टूबर)






