दर्यापुर पुलिस (सौ. नवभारत )
Amravati News In Hindi: जिले के दर्यापुर में हुए सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस ने 19 वर्षीय युवक ओम अभयराव देशमुख को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक राजेश इंगले (54) की हत्या 22 सितंबर की रात दर्यापुर के धनंजय लॉज के पीछे सड़क किनारे की गई थी। हत्या की इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी
घटना की शिकायत मृतक के बेटे सौरभ इंगले द्वारा दर्ज की गई थी। पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व उपविभागीय अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा व दर्यापुर पुलिस स्टेशन की संयुक्त टीम ने तीन दिन तक इलाके के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण, व गोपनीय सूत्रों की मदद से जांच जारी रखी।
गोपनीय सूचना के आधार पर ओम देशमुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रारंभ में वह टालमटोल करता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ में उसने कबूल किया कि मृतक राजेश इंगले ने उसके पिता के बारे में अपशब्द कहे, जिससे आहत होकर उसने लकड़ी के डंडे से उनके सिर पर वार कर हत्या कर दिया था। मृतक राजेश इंगले तहसील कार्यालय में नक़ल विभाग में कार्यरत थे और आरोपी ओम देशमुख तहसील कार्यालय के सामने ही रहता है। दोनों के बीच पुरानी जान-पहचान थी।
ये भी पढ़ें :- बावनकुले का हमला: उद्धव ठाकरे ने CM रहते कभी दौरे नहीं किए, अब किसानों के नाम पर सक्रिय
इस मामले के खुलासे में स्थागुशा प्रमुख पुनि किरण वानखडे, दर्यापुर थानेदार पुनि सुनिल वानखडे,सहाय्यक पुलिस निरीक्षक सचिन पवार, सागर हटवार, नितीन इंगोले, मुलचंद भांबुरकर, दर्यापुर पुलिस टीम व सायबर सेल के अभय चौचनकर, विशाल दादंले, रविंद्र बावणे, गजेन्द्र ठाकरे, चेतन दुबे, युवराज मानमोठे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, व अन्य 40 से अधिक कर्मचारी ने सहयोग किया। आरोपी ओम देशमुख को गिरफ्तार कर दर्यापुर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।