जिला परिषद शिक्षक (AI Generated Photo)
Amravati News In Hindi: राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से 2 से 12 जून 2025 के बीच आयोजित वरिष्ठ एवं चयन श्रेणी प्रशिक्षण शिक्षकों ने पूरा कर लिया था। सभी शिक्षकों ने समय पर शोध रिपोर्ट और स्वाध्याय पुस्तिका भी जमा की थी।
लेकिन इसके बाद पूरे दो महीने बीत जाने पर भी शिक्षकों को प्रमाणपत्र नहीं मिला। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षकों को तत्काल प्रमाणपत्र वितरित करने की मांग शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा शिक्षक आघाड़ी के प्रदेश सहसंयोजक चंद्रशेखर भोयर ने वरिष्ठ स्तर पर की थी। आखिरकार उनके इस प्रयास को सफलता मिली और राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की सहसंचालक डॉ कमलादेवी आवटे ने 10 सितंबर को प्रमाणपत्रों के तत्काल वितरण के आदेश जारी किए।
प्रशिक्षण के सभी चरण पूरे करने के बावजूद प्रमाणपत्र न देना गंभीर विषय है, क्योंकि शिक्षकों की वेतन उन्नति के लिए यह प्रमाणपत्र आवश्यक है। इसी वजह से चंद्रशेखर भोयर ने तात्कालिक प्रमाणपत्र वितरण की मांग की थी। इस संदर्भ में उन्होंने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को ज्ञापन सौंपा। उस समय बावनकुले ने एनसीईआरटी के निदेशक राहुल रेखावर से संपर्क कर प्रमाणपत्र वितरण के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ें :- बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका: CM और PM रोजगार योजनाओं से मिल रहा सब्सिडी वाला कर्ज
सहसंचालक डॉ कमलादेवी आवटे ने आदेश जारी कर राज्य के विभिन्न जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को वरिष्ठ एवं चयन श्रेणी प्रशिक्षण पूरा करने वाले शिक्षकों को तत्काल प्रमाणपत्र वितरित करने के निर्देश दिए। प्रमाणपत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू होने से राज्य के शिक्षकों ने राहत महसूस की है।