निम्न पेढी परियोजना के स्थलांतरण कार्य में तेजी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati Land Acquisition: निम्न पेढी परियोजना को जिला प्रशासन ने प्राथमिकता देते हुए जल्द पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके तहत परियोजना से प्रभावित पाँच गांवों का भू-अर्जन (भूमि अधिग्रहण) कार्य पूरा हो चुका है। अब प्रभावित नागरिकों के स्थलांतरण प्रक्रिया को गति देने के निर्देश जिलाधिकारी आशिष येरेकर ने दिए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में परियोजना की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपजिलाधिकारी श्रद्धा उदावंत, प्रसेनजित चव्हाण, सिंचन विभाग के अधिकारी तथा प्रभावित पाँच गांवों के सरपंच उपस्थित थे। परियोजना के लिए हातुर्णा, गोपगव्हाण, कुंड खुर्द, अलणगाव और कुंड सर्जापूर गांवों की भूमि अधिग्रहीत की गई है। इन गांवों के नागरिकों का पुनर्वसित गांव में बसाव किया जाएगा, जहां प्लॉटों का वितरण पहले ही किया जा चुका है।
पुनर्वसित गांवों में पानी, बिजली, नालियां और अन्य मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 57 करोड़ रुपये की निधि मंजूर की गई है। इस निधि के सही उपयोग के लिए स्थानीय नागरिकों का सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी येरेकर ने यह भी निर्देश दिए कि पुनर्वसित गांवों में पेयजल समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए विशेष उपाय किए जाएं। साथ ही जलापूर्ति योजना और आंगनवाड़ी सुविधाओं को प्राथमिकता देने की आवश्यकता बताई गई। प्रशासन ने विश्वास जताया कि गांववासियों के सहयोग से निम्न पेढी परियोजना जल्द ही सफलतापूर्वक पूर्ण होगी।
ये भी पढ़े: दानवे के बाद मनसे के देशपांडे का भी ‘कैश बम’, PWD अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल