
भाजपा नेता नवनीत राणा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navneet Rana Controversial Statement: बीजेपी की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गई हैं। मुस्लिम मौलाना के कथित बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने हिंदुओं से कम से कम चार बच्चे पैदा करने की अपील की है।
बीजेपी नेता और अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। नवनीत राणा ने एक मुस्लिम मौलाना के कथित बयान का हवाला देते हुए कहा कि उस मौलाना की चार पत्नियां हैं और उसके 19 बच्चे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने हिंदू समाज से अधिक बच्चे पैदा करने की अपील की।
नवनीत राणा ने कहा कि अगर वे लोग 19 बच्चे पैदा कर रहे हैं, तो मैं हर हिंदू से अपील करती हूं कि हमें कम से कम चार बच्चे तो जरूर करने चाहिए। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा अपने बयानों को लेकर विवादों में आई हों। इससे पहले अमरावती में स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान आयोजित एक रैली में उन्होंने बेहद आक्रामक भाषा का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें:- एक हुए ठाकरे बंधु, पवार परिवार भी कतार में, मनपा चुनाव से पहले बदले महाराष्ट्र के सियासी समीकरण
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नवनीत राणा ने कहा था कि जो धर्म ध्वज की ओर उंगली उठाए, उसकी उंगलियां काट दी जानी चाहिए। उन्होंने अपने भाषण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया था और नारा दिया था ‘बंटोगे तो कटोगे, इस बार न बटेंगे, न कटेंगे।’
नवनीत राणा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अयोध्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने 25 नवंबर को अयोध्या में धर्म ध्वज फहराया, जिस पर पाकिस्तान की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे देश और धर्म के सम्मान से जोड़ते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी।






